16.5 C
New York
Tuesday, October 22, 2024

Buy now

राष्ट्रीय स्वैच्छिक रक्तदान दिवस: Blood Bank Chandauli में रक्तवीरों ने किया रक्तदान

- Advertisement -

DM Chandauli बोले‚ रक्तदान शिविर से रक्तकोष चंदौली में दूर होगी रक्त की कमी
Young Writer, Chandauli: स्वैच्छिक रक्तदाता दिवस के अवसर पर मंगलवार को जन सहयोग संस्थान की ओर से पंडित कमलापति त्रिपाठी जिला चिकित्सालय के रक्त कोष में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। इस दौरान संयुक्त रक्तदान शिविर में रक्तदाताओं ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया और 32 यूनिट रक्तदान भी किया। उक्त शिविर का उद्घाटन जिलाधिकारी निखिल टीकाराम फुंडे ने फीता काटकर किया। इसके बाद उन्होंने रक्तदान शिविर में शामिल रक्तदाताओं का हौसला बढ़ाया और समाज को ऐसे रक्तवीरों से प्रेरणा लेकर मानव हित में रक्तदान करने के लिए आगे आने का आह्वान किया।

स्वैच्छिक रक्तदाता दिवस

इस दौरान जिलाधिकारी निखिल टीकाराम फुंडे ने कहा कि इस रक्तदान शिविर से पंडित कमलापति त्रिपाठी जिला चिकित्सालय को रक्त की कमी से जूझ रहे मरीजों के लिए आवश्यक रक्त प्रदान हो सकेगा, जो आपातकालीन परिस्थितियों में जीवन रक्षक साबित होगा। इस तरह के आयोजन न केवल रक्त की आपूर्ति सुनिश्चित करते हैं बल्कि समाज में मानवीय सेवा की भावना को भी मजबूत करते हैं। मुख्य चिकित्साधिकारी युगुल किशोर राय द्वारा रक्तदान में भागीदारी करने वाले रक्तवीरो को सम्मानित भी किया गया। वहीं जन सहयोग संस्थान ने इस अवसर पर लोगों को रक्तदान के लाभ और इसकी सामाजिक ज़रूरत के बारे में जागरूक किया, ताकि अधिक से अधिक लोग नियमित रूप से स्वैच्छिक रक्तदान करने के लिए प्रेरित हों। इस मौके पर डा.दिनेश, डा.बबिता, संजय चौरसिया, बृजेश कुमार मौर्य, अनिरुद्ध राय , गोविंद प्रसाद, विवेक राय, लखेंदर, अखिलेश, अंकज कुमार, लालबहादुर यादव आदि ने भरपूर सहयोग प्रदान किया। जन सहयोग संस्थान के अध्यक्ष अजीत कुमार सोनी, कोषाध्यक्ष हिमांशु वर्मा द्वारा शिविर में शामिल लोगों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित भी किया।

स्वैच्छिक रक्तदाता दिवस

जन सहयोग संस्थान की तरफ से रक्तदान करने वाले रक्तविरों में कन्हैया लाल, मीनू तिवारी, शशांक श्रीवास्तव, चंद्रमोहन, हदीश अंसारी, विकास कुमार यादव, शुभम कुमार, शाहनवाज, बृजेश कुमार यादव, सरजू नाथ गुप्ता, वैभव शर्मा, संतोष कुमार मौर्य, वैभव कुमार शर्मा, राज मोहन प्रजापति, दीपक कुमार, यसपाल सिंह, दविंदर सिंह, बृजेश विश्वकर्मा, आशुतोष कुमार सिंह, संदीप कुमार मौर्य , राजीव कुमार , हर्ष सिंह , विनोद कुमार, वैभव नारायण, शुभम गुप्ता, अतुल कुमार, दीपक कुमार मौर्य, पवन, विशाल कुमार जायसवाल, सौरभ कुमार, नवीन चंद्र जायसवाल, प्रियांशु वर्मा, उदय प्रताप, आलोक सिंह, प्रेम मौर्य, विशाल गुप्ता का धन्यवाद और आभार प्रकट करते हैं। इस मौके पर पिरामल फाउंडेशन और जेएन डिजिटल लाइब्रेरी के सहयोग से स्वैच्छिक रक्तदाता दिवस के कार्यक्रम को सफल बनाया गया।

Related Articles

Election - 2024

Latest Articles

You cannot copy content of this page

Verified by MonsterInsights