भाजपा नेता सूर्यमुनी तिवारी ने चलाया स्वच्छता अभियान
Young Writer, चंदौली। नगर के अतिप्राचीन काली माता पोखरे पर भाजपा नेता सूर्यमुनी तिवारी के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी एवं पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री जयंती मनाई। इस दौरान सेवा पखवाड़ा के अंतर्गत स्वच्छता अभियान चलाया। साथ ही भाजपा कार्यकर्ताओ ने राष्ट्रपिता महात्मा गाँधी व लाल बहादुर शास्त्री को श्रद्धा सुमन अर्पित किया।
इस दौरान भाजपा नेता सूर्यमुनी तिवारी ने झाड़ू लगाकर स्वच्छता का संदेश दिया। कहा कि आज पूरे देश में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आह्वान पर स्वच्छता अभियान चलाया जा रहा है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने स्वच्छ भारत मिशन को लाकर देश की तस्वीर को बदलने का काम किया है। उनकी प्रेरणा से लोगों ने स्वच्छता को अपनाया है, जिससे शहरी क्षेत्रों के साथ ही ग्रामीण इलाकों में साफ-सफाई व्यापक पैमाने पर देखी जा सकती है। लोगों ने भारत सरकार से मिले सौगात के बाद स्वच्छ शौचालय का इस्तेमाल करना शुरू किया है, जिससे एक के बाद एक कई गांव ओडीएफ हो चुके हैं। हम सभी का प्रयास है कि लोगों स्वच्छता के प्रति गंभीर हों, ताकि गंदगी से फैलने वाली बीमारियों से बचा जा सके। कहा कि इसी क्रम में स्वच्छता अभियान चलाया जा रहा है। स्वच्छता अभियान चलाकर स्वच्छ भारत, स्वस्थ भारत अभियान को आगे बढ़ाने के लिए लोगों को प्रेरित किया गया है। इस मौके पर सभासद प्रमोद सोनकर, उपेंद्र तिवारी, संजीव जायसवाल, सागर सोनकर, राहुल तिवारी, पंकज ओझा, सूरज पाण्डेय, रोहित कुमार, संतोष कुमार,उपेंद्र पाण्डेय आदि लोग उपस्थित रहें।