Young Writer, चहनियां। क्षेत्र स्थित रामगढ़ में श्री रामलीला समिति द्वारा आयोजित रामलीला के चौथे दिन शनिवार को श्रीराम के बारात में नगर वासियो से खचाखच भरी भीड़ देखते बन रही थी। सुप्रसिद्ध श्रीरामलीला महोत्सव में शनिवार को प्रभु श्रीराम की भव्य बरात निकाली गई। रामलीला समिति के द्वारा हनुमान मंदिर से भव्य बारात लेकर जनक नंदनी सीता को ब्याहने निकलें।
श्रीरामलीला महोत्सव में मर्यादा पुरुषोत्तम प्रभु श्रीराम की बरात निकली तो रामगढ़ की भूमि अवधपुरी बनी नजर आई। जन-जन के आराध्य प्रभु श्रीराम दूल्हा बनकर दिव्य रथ पर विराजमान होकर निकले, तो नगरवासी बराती बनकर शामिल गौरवान्वित हो रहे थे। बरात जहां से भी गुजरती नगर वासियों द्वारा पुष्प वर्षा कर आरती उतारी जा रही थी। और तरह तरह की मिठाइयां भी बाटी। हर कोई प्रभु श्री राम की मनोहारी छवि निहारने को आतुर दिखा था। प्राचीन वैष्णवपंथ हनुमान मंदिर से बारात शाम 6 बजे श्रीराम के जयकारों के साथ पूरे गांव का भ्रमण करते हुए अघोरपंथ महाकापालिक श्रीबाबा कीनाराम जी के मठ पहुंची, वहां पर भी रामचंद्र की विधिवत आरती उतारी गई। तत्पचात बारात पुनः रामलीला परिसर जनकपुर पहुँची वहाँ विधि विधान पूर्वक विवाह संपन्न हुआ।
बारात में लक्ष्मण, भरत, शत्रुघ्न, राजा दशरथ और मुनि वशिष्ठ समेत श्रीराम के सैकड़ों मित्र और भक्तों ने शिरकत की।राम बारात में महिला, पुरुष, युवा और बच्चे सभी बैंड बाजे व डीजे की धुन पर जमकर थिरके। भक्तजन ‘जय श्रीराम’ के जयकारे लगाते हुए आगे बढ़ रहे थे।बारात देखने सड़क के दोनों ओर खड़े श्रद्धालुओं ने पुष्पवर्षा कर आशीर्वाद लिया। इस अवसर पर मुख्य रूप से देवदत्त पांडेय, अमृत पाठक, विशाल पाठक, पटेल जी, खदेरन पांडेय, आशुतोष सिंह तेंदुलकर, आशीष पांडेय, प्रभुनाथ पाण्डेय, मोनू पाण्डेय, अर्पित पाण्डेय, मुकेश साहनी, नवीन सिंह, ऋषिकेश यादव उमेश मौर्या, रामअनुज यादव, जय सिंह, रविन्द्र सिंह, रोहित गुप्ता, मन्नू विश्वकर्मा, संतोष त्रिपाठी, नंदू गुप्ता, राजेश गुप्ता, दूधनाथ मौर्या, आशीष सिंह, ऋषभ सिंह, संजय पांडेय, रामायण साव, नरेश सिंह तथा समस्त ग्रामवासी उपस्थित रहे।