रावण दहन के दौरान सुरक्षा की दृष्टि से पुलिस फोर्स और तैराक होगें तैनात
Young Writer, Chandauli: सकलडीहा में शारदीय नवरात्र में दुर्गा पूजा सेवा समिति की ओर से नव दिवसीय झांकी के साथ रामलीला व नक्टैया और दशहरा पर रावण का प्रतिकात्मक पूतला दहन का कार्यक्रम किया जाता है। दशहरा को देखते हुए समिति की ओर से गुरूवार को सकलडीहा कस्बा के प्राचीन शिव सरोवर में दशानंद का 60 फूट का प्रतिकात्मक पूतला सरोवर में उतारा गया। दशहरा पर रावण दहन को लेकर सुरक्षा का व्यापक इंतजाम किया गया है।
सकलडीहा कस्बा में हर वर्ष की भांति इस बार भी सरोवर में रावण का पूतला दहन कार्यक्रम का आयोजन किया गया है। रावण दहन को लेकर कस्बा सहित आसपास के पच्चास हजार से अधिक लोगों की भीड़ उमड़ती है। रावण दहन से पूर्व राम लक्ष्मण व रावण संवाद का मंचन रामलीला कलाकारों के द्वारा किया जाता है। शाम को सूर्य ढ़लने से पूर्व रावण दहन का कार्यक्रम निर्धारित किया गया है। इस बाबत एसडीएम अनुपम मिश्रा ने बताया कि रावण दहन कार्यक्रम को लेकर सुरक्षा का पुख्ता इंतजाम किया गया है। वही सीओ रघुराज ने बताया कि सुरक्षा की दृष्टि से महिला पुलिस, एंटी रोमियों, कोतवाल सहित कई थाने की पुलिस फोर्स व पीएससी की व्यवस्था किया गया है।