चंदौली। ज्वॉइंट मजिस्ट्रेट हर्षिका सिंह व सीओ सदर राजेश कुमार राय ने शुक्रवार को शारदीय नवरात्रि मेले में नगर का भ्रमण कर सुरक्षा पूजा पंडालों का निरीक्षण किया। साथ ही सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया। वही लोगो से नवरात्रि व दशहरा त्योहार को सकुशल व शांतिपूर्ण ठंग से मनाने की अपील की
उन्होंने पुलिस बल के साथ शिव मठ मंदिर गंगा रोड शंकर मोड़ स्थित पंडालों आस पास ट्रैफिक व्यवस्था बनाए रखने के निर्देश दिए। सीओ राजेश कुमार राय ने कहा कि मेले में अराजकतत्वों पर पुलिस प्रशासन की पैनी नजर रहेगी।
सभी के परस्पर सहयोग से मेला शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराने पर जोर दिया। कहा कि त्योहार को लेकर सोशल मीडिया पर भी नजर रखी जा रही है। उच्चकों, मनचलों, असामाजिक तत्वों को किसी रूप में बख्शा नही जाएगा। त्योहार और मेले को शांतिपूर्वक तरीके से सम्पन्न करना पुलिस की प्राथमिकता है। इस दौरान सदर कोतवाल गगन राज सिंह,दुर्गेश यादव,विजय यादव,इंद्रजीत यादव भारी पुलिस बल मौजूद रहे।