DM Chandauli निखिल टीकाराम फुंडे ने राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ कलेक्ट्रेट में की बैठक
Young Writer, चंदौली। जिलाधिकारी निखिल टी फुंडे की अध्यक्षता में विधान सभा निर्वाचन क्षेत्रों की निर्वाचक नामावलियों का विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण 2025 की बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में सम्पन्न हुई। इस दौरान डीएम ने राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों को आयोग द्वारा जारी पुनरीक्षण कार्यक्रम को पढ़कर सुनाया गया तथा उन्हें इसकी प्रतियाँ उपलब्ध करायी गयी।
जिलाधिकारी ने प्रतिनिधियों को अवगत कराया गया कि भारत निर्वाचन आयोग द्वारा अर्हता तिथि 01 जनवरी 2025 के आधार पर विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रवार फोटोयुक्त निर्वाचक नामावलियों का विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण हेतु निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार मतदाता सूची का आलेख्य प्रकाशन 29 अक्टूबर 2024 को किया जायेगा। 29 अक्टूबर से 28 नवम्बर तक दावे व आपत्तियां प्राप्त की जायेगी। आयोग द्वारा उक्त अवधि में मान्यता प्राप्त राजनैतिक दलों के बूथ स्तर एजेण्टों द्वारा दावे और आपत्तियां प्राप्त करने हेतु कुल 04 विशेष अभियान की तिथि 09 नवम्बर, 10 नवम्बर एवं 23 व 24 नवम्बर, 2024 निर्धारित की गयी है।
विशेष तिथियों को छोड़कर शेष दिनों में बूथ स्तर अधिकारियों द्वारा घर-घर सत्यापन का कार्य किया जायेगा। बीएलओ द्वारा घर-घर सत्यापन के दौरान आश्रयहीन, घुमन्तू, बंधुआ मजदूरों, विकलांग आदि व्यक्तियों का पात्रतानुसार मतदाता सूची में नाम शामिल किये जाने की कार्यवाही की जायेगी। जिलाधिकारी ने बैठक के दौरान जनप्रतिनिधियों को दावे व आपत्तियों के सम्बन्ध में अवगत कराया गया कि प्रकाशन अवधि में जो व्यक्ति 01 जनवर, 2025 को 18 वर्ष की आयु पूर्ण कर रहे हैं या पूर्ण कर चुके हैं तथा अभी तक उनका नाम मतदाता सूची में शामिल नहीं है वे अपना आवेदन फार्म-6 प्राप्त कर मतदाता सूची में नाम दर्ज करा सकते हैं।
यदि अपरिहार्य कारणों से फार्म-6, 7, 8 ऑफलाइन फार्म नहीं भर सकते है तो ऐसी स्थिति में आनलाइन वेबसाइट पर लॉगिन कर आवेदन कर सकते है। बैठक में ई पी रेशियों, जेण्डर रेशियों के बारे में विस्तार से चर्चा की गयी तथा ऑनलाइन फार्म भरे जाने हेतु विशेष जोर दिया गाय तथा जनपद में नियुक्त किये गये बीएलओ के विभागवार आंकड़े उपलब्ध कराये गये।