Young Writer, चंदौली। नगर में मच्छरों का प्रकोप काफी बढ़ रहा है, जिससे लोगों को तमाम तरह की संक्रामक बीमारियों का भय सता रहा है। इसके लिए नगर पंचायत की ओर से मच्छरों का प्रकोप कम करने के लिए न तो फॉगिंग कराई जा रही है और न ही दवाओं का छिड़काव किया जा रहा है।
नगर पंचायत क्षेत्र के अंतर्गत 15 वार्डों में लगभग 25 हजार आबादी निवासी करती है। नगर में गंदगी व पानी निकासी के लिए बनीं नालियों को ठीक तरीके से साफ-सफाई नहीं होने से गंदगी रहती है। साफ-सफाई ठीक तरीके से नही होने के कारण नगर में मच्छरों का प्रकोप काफी बढ़ गया है। मच्छरों के प्रकोप को कम करने के लिए नगर पंचायत की ओर से कोई भी आवश्यक कदम नहीं उठाये जा रहे हैं। नगर में न तो फॉगिंग की जा रही है और न ही दवाओं को छिड़काव किया जा रहा है।
मच्छरदानी का करें प्रयोग
चंदौली। पंडित कमला पति चिकित्सालय में कार्यरत ईएमओ डॉ संजय कुमार ने बताया कि गुड नाईट व मच्छर मारने वाली दवा सुलगाने से लोगों की सेहत पर काफी असर पड़ता है। इससे लोग सांस के रोगों से ग्रसित होते हैं। साथ ही अन्य बीमारियों की चपेट में आ जाते हैं। इससे सबसे ज्यादा नुकसान छोटे बच्चों को होता है। खतरनाक मच्छरों व बीमारियों से बचने के लिए मच्छरदानी का प्रयोग करना अति आवश्यक है।