Young Writer, Crime News Chandauli: अपराध व अपराधियो के रोकथाम चलाये जा रहे अभियान के क्रम में क्षेत्राधिकारी आशुतोष के कुशल पर्यवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक अलीनगर विनोद कुमार मिश्रा के नेतृत्व में 05 अभियुक्तों को गिरफ्तार कर इनके कब्जे से साइबर फ्रॉड करने वाली सामग्री बरामद की गयी। इसका खुलासा सीओ आशुतोष ने पत्रकार वार्ता के दौरान अलीनगर कार्यालय में बताया।
Chandauli जनपद के थाना अलीनगर पुलिस द्वारा चेकिंग के दौरान शनिवार की देर रात दो मोटरसाइकिल पर सवार कुल 05 संदिग्ध व्यक्तियों को गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार अभियुक्तों के कब्जे से कुल 07 मोबाईल फोन, 146 सिम कार्ड, 01 बायो मेट्रिक मशीन मय वायर, 02 आधार कार्ड व 01 आधार कार्ड की फोटो कापी, 02 मोटरसाईकिल, 02 एटीएम कार्ड, 01 पेन कार्ड, 01 ई-श्रम कार्ड एवं नगद रुपये 2,81,500 बरामद किया गया। गिरफ्तार अभियुक्तों ने पूछताछ में बताया कि उन सभी के द्वारा नौकरी दिलाने, पासपोर्ट बनवाने, केवाईसी अपडेट कराने, एटीएम बंद होने तथा गूगल पे पर बोनस आदि की बात बताकर ग्राहकों से उनके बैंक डिटेल प्राप्त करके आनलाइन फ्रॉड के माध्यम से पैसे मँगवाते थे।
गिरफ्तार अभियुक्त अनिल कुमार गौड़ पुत्र रमेश प्रसाद निवासी सरेसर,रोहित यादव पुत्र दशरथ यादव निवासी गोधना, रोशन कुमार पुत्र स्व0 राजेन्द्र प्रसाद नि0 ग्राम गोधना, राहुल रस्तोगी पुत्र सुरेन्द्र प्रसाद रस्तोगी नि0 अखरी कुरहुआ, मनीष यादव पुत्र छोटेलाल यादव नि0 ग्राम गोधना थाना अलीनगर है।इनके पास से 07 मोबाईल फोन,146 सिम कार्ड,01 बायो मेट्रिक मशीन मय वायर,02 आधार कार्ड,01 आधार कार्ड की फोटो कापी, 2 मोटरसाईकिल, एटीएम कार्ड,01पेन कार्ड,01 ई-श्रम कार्ड नगद रुपये 2,81,500 पाए गए। गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में थानाध्यक्ष विनोद मिश्रा, निरीक्षक रमेश कुमार यादव निरीक्षक अपराध, अमित कुमार सिंह चौकी प्रभारी भूपौली, पन्नालाल यादव शैलेन्द्र कन्नौजियाँ, शैलेन्द्र यादव, विजय आदि शामिल रहे।