Young Writer, सकलडीहा। सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र (Sakaldiha CHC) पर ऑन कॉलिंग आपरेशन से प्रसव की सुविधा शुरू होने पर जहां गरीब परिवार के लोगों का हजारों हजारों रूपये की बचत हो रही है। वही लगातार आपरेशन होने पर सकलडीहा सीएचसी पर ब्लड बैंक की मिली अनुमति मिल गयी है। इससे प्रसव के दौरान पीड़ितों को जरूरत पर ब्लड की सुविधा आसानी से मिलेगा।
सकलडीहा सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पर ऑन कॉलिंग ऑपरेशन से प्रसव की सुविधा शुरू होने पर गरीब परिवार के लोगों का हजारों हजारों रुपये की बचत हो रही है। वही लगातार ऑपरेशन से प्रसव की सुविधा सकलडीहा सीएचसी प्रशासन द्वारा शुरू कराये जाने को लेकर औषधि अनुज्ञापन एवं नियंत्रण प्राधिकरण कार्यालय आयुक्त खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन उत्तर प्रदेश सरकार लखनऊ की ओर से सकलडीहा सीएचसी पर ब्लड स्टोरेज सेंटर हेतु विभागीय अधिकारी द्वारा अनुमति प्रदान किया गया है। इससे ऑपरेशन के दौरान महिलाओं को आसानी से ब्लड की सुविधा मिलेगी। सीएचसी अधीक्षक डा0 संजय यादव ने बताया कि ब्लड बैंक की अनुमति मिल गया है। अब प्रसव पीड़ित महिलाओं को जरूरत पड़ने पर तुंरत ब्लड की सुविधा उपलब्ध होगा। ब्लड के अभाव में किसी महिला को परेशान नहीं होना पड़ेगा।