Young Writer, Sakaldiha News: सकलडीहा में पीडब्ल्यूडी विभाग की ओर से पच्चास लाख से अधिक लागत से फोर लेन के लिये चंदौली से सैदपुर पुल तक सीसी रोड का निर्माण शुरू है। आरोप है कि कार्यदायी संस्था की ओर से सीसी रोड बनाने के लिये जगह जगह गिट्टी गिराकर छोड़ दिया गया है। जिसके कारण आने जाने वाले बाइक चालक गिट्टी में गिरकर चोटिल हो रहे है। इसके बाद भी विभागीय अधिकारी तो दूर कार्यदायी संस्था के लोग अनजान बने हुए है। जिसे लेकर ग्रामीणों में आक्रोश है।
फोरलेन के लिये सीसी रोड बनाने का कार्य तेजी के साथ शुरू है। जिसके लिये जगह जगह गिट्टी मिट्टी गिराकर पाटकर समतल किया जा रहा है। आरोप है कि समतल करने का कार्य धीमी गति से होने के कारण सड़क पर गिराया गया गिट्टी और रातों में बड़ी वाहनों के आने जाने से उड़ती धूल और दुधिया ईलीडी रोशनी में बाइक सवार असंतुलित होकर गिट्टी पर गिरकर चोटिल हो जा रहे है। बड़ी चार पहिया और छह पहिया वाहनों के तेज रोशनी के साथ तेज रफ्तार में फर्राटा भरने से गिट्टी में फिसल जा रहे है। जिससे बड़ी दुर्घटना से बाइक सवार बाल बाल बच जा रहे है। कस्बा के व्यापार मंडल अध्यक्ष केके सोनी, जिला पंचायत सदस्य प्रतिनिधि रमेश राम,भाजपा नेता भानू प्रताप चौहान, विजय गुप्ता ने कार्यदायी संस्था से तेजी से कार्य करते हुए गिरायी गयी गिट्टी को समतल करने की मांग किया। वही कार्यदायी संस्था के वरिष्ठ अधिकारी सुधीर चौहान ने बताया कि शीध्र ही समस्या को दूर कराया जायेगा।