सकलडीहा में दोयम दर्जे के सीवर नाला निर्माण का आरोप
Young Writer, सकलडीहा। ग्राम सभा में लाखों रुपये ग्राम सभा की निधि से खर्च करके सितम्बर माह से सीवर नाला का निर्माण शुरू कराया गया है। आरोप है कि नाला निर्माण मानक के अनुरूप तो दूर गुणवत्ता का भी ख्याल नहीं किया जा रहा है। जिसके कारण जगह जगह लगाया गया चौका टूटने लगा है। ग्रामीणों की शिकायत पर एडीओ पंचायत बजरंगी पांडेय ने निर्माण कार्य की जांच कराया जायेगा। मानक के अनुरूप कार्य का गुणवत्ता नही मिलने पर रिकवरी के लिये जिलाधिकारी को पत्र लिखा जायेगा। एडीओ पंचायत की सख्ती पर ग्राम सभा में खलबली मची है। बीडीओ ने निर्माण कार्य का स्थलीय जांच करने की बात कही है।
सकलडीहा ग्राम सभा विकास खंड का सबसे बड़ा ग्राम सभा है। यहां पर विभिन्न मद में करोड़ों रूपये है। आरोप है कि ग्राम सभा निधि का धन खर्च करने के लिये उल जुलूल कार्य बगैर गुणवत्ता के कराया जा रहा है। बीते दिनों लाखों रूपये खर्च करके कचरा पात्र लगाया है। जिसका कहीं अता पता नहीं है। सकलडीहा कस्बा में अन्डर ग्राउंड सीवर सड़क के बीचों बीच होना चाहिये। लेकिन ग्राम सभा सड़क के दोनो किनारे मनमानी तरीके से सीवर नाला निर्माण कार्य तीन माह पूर्व शुरू कराया है। सीवर पाइप जगह जगह जाम है। सीवर पाइप के बीच बीच में लगाया गया चौका टूटने लगा है। अभी भी नाला निर्माण आधा अधूरा है। व्यापारियों का चबूतरा भी टूट गया है। शादी विवाह के सीजन में एक बार फिर से सीवर नाला के लिये खोदाई शुरू करा देने से कारोबार प्रभावित हो गया है। ग्रामीणों की शिकायत पर बीडीओ और एडीओ पंचायत ने निर्माण कार्य गुणवत्तापूर्ण की जांच कराने की बात कही है। गुणवत्तापूर्ण कार्य नहीं होने पर रिकवरी के लिये जिलाधिकारी को पत्र लिखे जाने की बात कही है। इस बाबत एडीओ पंचायत बजरंगी पांडेय ने बताया कि निर्माण कार्य की भारी शिकायत मिलने पर रिकवरी के लिये पत्र लिखा जायेगा है। निर्माण कार्य की गुणवत्ता में किसी प्रकार की लापरवाही क्षम्य नहीं होगा।