24 नवंबर को उतरौत में खेला जाएगा प्रतियोगिता का फाइनल मुकाबला
Young Writer, DDU Nagar News: सेंट्रल पब्लिक स्कूल ग्रुप के द्वारा आयोजित इंटर स्कूल वॉलीबॉल प्रतियोगिता का सेमीफाइनल मैच लोको ग्राउंड में संपन्न हुआ, जिसमें सेंट्रल पब्लिक स्कूल के चंधासी, परशुरामपुर, साहूपुरी, धूस खास तथा उतरौत के जूनियर एवं सीनियर टीमों के बालक एवं बालिकाओं के टीमों ने प्रतिभाग किया, जिसमें टीम के खिलाड़ियों ने अपने-अपने प्रदर्शन के दम पर बेहतर खेल का परिचय देते हुए फाइनल में जगह बनाई।
मैच के शुभारंभ से पहले विद्यालय के सीएमडी डॉ विनय कुमार वर्मा ने मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलित करने के पश्चात खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त किया।
CMD Dr. Vinay Kumar Verma ने बताया कि सेमीफाइनल में सीनियर बालक वर्ग में चंधासी ब्रांच विजेता तथा परशुरामपुर उपविजेता। जूनियर बालक वर्ग में परशुरामपुर विजेता व चंधासी उपविजेता, जबकि सीनियर बालिका वर्ग में चंधासी ब्रांच विजेता व उतरौत उपविजेता बनी। जूनियर बालिका वर्ग में धूसखास विजेता व परशुरामपुर उपविजेता बनी। जिनका 24 नवंबर को सीपीएस उतरौत ब्रांच में विजेता एवं उपविजेता टीमें फाइनल मुकाबला खेलेंगी। कहा कि 24 तारीख को ग्रैंड फिनाले में विजेता एवं उपविजेता टीमों को ट्रॉफी एवं मेडल दी जाएगी। मैच के मुख्य निर्णायक की भूमिका में खेल शिक्षक व कोच कुमार नंदजी रहे। सहयोगी की भूमिका में अजीत कुमार, मुकेश कुमार,मनीष कुमार, साजिद रहे। परशुरामपुर प्रिंसिपल विभा सिंह, चंधासी की प्रिंसिपल विद्यु श्रीवास्तव, उतरौत की प्रिंसिपल नेहा मसीह तथा धूसखास के इंचार्ज प्रीति गुप्ता ने भी अपने-अपने टीमों को फाइनल में पहुंचने पर बधाई दी।