बिहार ले जा रहे थे आगरा और वाराणसी से जेवरात
Smuggling Of Silver By Train Young Writer, DDU Nagar Chandauli: GRP DDU Nagar ने बृहस्पतिवार को लगभग 45 किलो चांदी के जेवरात के साथ चार लोगों को गिरफ्तार किया है।एक तस्कर आगरा और तीन जेवरात बनारस से बिहार ले जा रहे थे। बरामद गहनों का मूल्य 45 लाख रुपए है। जीआरपी डीडीयू कोतवाली में शाम सीओ कुंवर प्रभात सिंह ने जानकारी दी।
सीओ कुंवर प्रभात सिंह ने बताया कि जीआरपी प्रभारी निरीक्षक सुनील कुमार सिंह दल बल के साथ अपराधियों की धड़ पकड़ के लिए गस्त कर रहे थे। इसी बीच फुटओवर ब्रिज पर प्लेटफार्म संख्या एक और दो के पास चार संदिग्ध व्यक्ति दिखाई दिए। उनके पिट्ठू बैग की तलाशी लेने पर उसमें चांदी के जेवरात मिले। चारों जेवरात से संबंधित कोई कागजात नहीं दिखा सके। कोतवाली लाकर तौल करने पर 48. 856 किलो चांदी के जेवरात मिले। चारों ने अपना नाम क्रमशः विकास कुमार सोनी निवासी मो० हयात खान की गली, वार्ड नं. 32 थाना डुमरांव बक्सर बिहार, सन्नी निवासी वार्ड नं. 13, राम रेखा घाट, बक्सर बिहार, गोल्डेन वर्मा निवासी नई चौक बक्सर बिहार और सरोज कुमार निवासी वार्ड नं. 25 जमुनाचौक बक्सर वर्तमान पता सुखरौली पीरो भोजपुर बिहार बताया। इसकी सूचना आयकर विभाग वाराणसी को सूचित किया गया। आयकर विभाग की टीम बरामद जेवरात और आरोपियों को अपने साथ ले गई। आगे की कार्रवाई आयकर विभाग की टीम करेगी। सीओ ने बताया की बरामद चांदी के आभूषण का मूल्य 45 लाख रुपए है।