Young Writer, Chandauli: Samajwadi Party के प्रवक्ता मनोज सिंह काका मंगलवार को चंदौली दौरे पर रहे। निजी कार्यक्रमों में शामिल होने आए सपा प्रवक्ता ने पत्रकारों से बातचीत के दौरान संविधान दिवस पर भाजपा सरकार पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने संभल में हुई हिंसा की घटना का जिक्र करते हुए इसके लिए सीधे तौर पर प्रदेश सरकार को जिम्मेदार ठहराया। कहा कि कानून एवं शांति व्यवस्था बनाए रखने में सीएम योगी आदित्यनाथ को फेल हैं।
SP SPOKESPERSON Manoj Singh Kaka ने कहा कि आज संविधान खतरे में है, लोकतांत्रिक मूल्यों पर पहरा है। हॉस्पिटल में नौनिहाल जलकर मर रहे है। युवाओं को रोजगार नहीं मिल रहा। लेकिन इन सब मुद्दों पर लोगों का ध्यान न जाए। इसलिए संभल जैसी सांप्रदायिक हिंसा की साजिश रची जा रही है। यहीं नहीं उन्होंने सपा सांसद के खिलाफ दर्ज मुकदमा पर सवाल खड़े करते हुए कहा कि हिंसा के दिन संभल से बाहर होने के बाद साजिश के तहत मुकदमा दर्ज हुआ। भाजपा सरकार में फर्जी इंकाउंटर के साथ-साथ फर्जी मुकदमें दर्ज करने का रिकार्ड बनी है। सरकार जनहित से जुड़े मुद्दों पर काम करने की बजाय अपनी नाकामियों को छिपाने में लगी है। जिस वजह से यूपी की जनता का हाल बेहाल है। इसके अलावा उपचुनाव में सपा को मिली करारी हार पर पुलिस प्रशासन पर दोष मढ़ते हुए कहा कि कई जगहों पर पुलिस ने मतदाताओं को मतदान करने से रोक दिया। संविधान को नहीं मानने लोग लोकतंत्र की हत्या करके सत्ता सुख चाहते हैं। सपा मतदाताओं के सीने पर शासन की बंदूक थी।