4.8 C
New York
Thursday, December 5, 2024

Buy now

Chandauli News : धान खरीद व खाद बिक्री में लापरवाही पर डीएम खफा‚ अफसरों को दी कार्यवाही की चेतावनी

- Advertisement -

किसानों को असुविधा हुई तो कार्यवाही के लिए तैयार रहें अधिकारी
Young Writer, चंदौली।
जिलाधिकारी निखिल टीकाराम फुंडे की अध्यक्षता में जनपद में धान खरीद की समीक्षा बैठक मंगलवार की देर शाम कलेक्टर सभागार में संपन्न हुई। इस दौरान जिलाधिकारी ने कड़े निर्देश देते हुए कहा कि जनपद के किसानों का धान सुगमतापूर्वक खरीद सुनिश्चित करें, ताकि शासन द्वारा जनपद में धान खरीद की निर्धारित लक्ष्य पूरा किया जा सके। उन्होंने धान खरीद अधिकारी को निर्देशित करते हुये कहा कि किसान का नाम, पता, आनलाइन भुगतान का विवरण एवं किसान का मोबाइल नम्बर अवश्य अभिलेख में अंकित किया जाय। धान क्रय केंद्रों पर किसानों के बैठने, पेयजल सहित अन्य बुनियादी सुविधाओं का ध्यान रखा जाए।

Chandauli कलेक्ट्रेट सभागार में अधिकारियों के साथ बैठक करते डीएम निखिल टीकाराम फुंडे।

उन्होंने हिदायत दिया कि किसानों से धान खरीद में टालमटोल करने वाले अधिकारी के खिलाफ कठोर कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी। धान खरीद में बिचौलियों की भूमिका कहीं प्राप्त हुई तो संबंधित धान खरीद करने वाले क्रय केंद्र प्रभारी का निलंबन की कार्यवाही सुनिश्चित की जाएगी। मंडी में जिन किसानों का खरीद का नंबर है उनका ही प्रवेश होगा। वहां नमी वाला धान काफी दिन तक नहीं रखें जायेंगे। जिलाधिकारी ने उप जिलाधिकारी को निर्देश देते हुए कहां के लेखपाल के माध्यम से छोटे किसानों का सत्यापन कार्य प्राथमिकता पर तेजी से सुनिश्चित करें। जिलाधिकारी ने डिप्टी आरएमओ को निर्देशित करते हुए कहा कि राइस मिलों तक ले जाने वाले ट्रैकों में जीपीएस अनिवार्य रूप से लगाना सुनिश्चित करें। कहा कि कृषि विभाग, कॉपरेटिव एवं डिप्टी आरएमओ को टीम भावना से कार्य करने के निर्देश दिए कहा कि किसानों का धान बिक्री एवं खाद लेने में किसी भी प्रकार की परेशानी न हो।

DM Chandauli Nikhil Tiakram Tunde ने बैठक के दौरान खाद पर ओवर रेटिंग ना हो इसके लिए सम्बन्धित अधिकारियों को कड़े निर्देश देते हुए कहा कि बिहार बार्डर पर औचक निरीक्षण कर चेकिंग करे। उपजिलाधिकारी, कृषि विभाग एवं अन्य संबंधित अधिकारीगण खाद दुकानों/गोदामों पर स्टॉक एवं बिक्री की जांच पड़ताल करें। जिन दुकानों पर ई-पास मशीन से खाद की बिक्री एवं स्टॉक रजिस्टर का मिलान सही न हो उनके खिलाफ तत्काल कार्रवाई सुनिश्चित किया जाए। औसत से अधिक किसी के यहां खाद की जानकारी प्राप्त हो तो तत्काल छापेमारी सुनिश्चित करें।

जिलाधिकारी ने समिति के सचिव को निर्देशित करते हुए कहा कि समिति पर खाद खत्म हो तो जिस समिति पर स्टॉक है पास के समिति के बारे में जानकारी किसानों को दे। खाद बिक्री में किसानों को भ्रमित न करें जनपद में पर्याप्त मात्रा में खाद उपलब्ध है। जिलाधिकारी ने कहा कि जिन समितियों की लाइसेंस में दिक्कत है तत्काल कृषि विभाग एआर कॉपरेटिव से मुलाकात कर समन्वय बनाकर समस्या का निस्तारण सुनिश्चित कराए। बैठक में समस्त उपजिलाधिकारी, डिप्टी आरएमओ, ए आर कॉपरेटिव, जिला कृषि अधिकारी, समस्त खण्ड विकास अधिकारी एवं धान खरीद एजेंसी उपस्थित रहे।

Related Articles

Election - 2024

Latest Articles

You cannot copy content of this page

Verified by MonsterInsights