चंदौली। सिविल बार एसोसिएशन की ओर से गुरुवार को डा.लाल पैथोलॉजी के तरफ से स्वास्थ्य मेला का आयोजन कराया गया, जिसमें कचहरी के तमाम अधिवक्ताओं और वादकारियों ने अपने खून का नमूना जांच के लिए दिया। इस मौके पर डिस्ट्रिक्ट डेमोक्रेटिक बार एसोसिएशन के पूर्व अध्यक्ष संतोष कुमार सिंह ने कहा इस तरह का स्वास्थ्य जांच कार्यक्रम समय-समय पर आयोजित कराते रहना चाहिए, ताकि शरीर में किसी भी प्रकार का कोई बीमारी हो तो समय से पता चल जाए और उसका इलाज समय से हो सकता है।
इस मौके पर सिविल बार एसोसिएशन के अध्यक्ष राकेश रतन तिवारी ने कहा कि अधिवक्ता विधिक कार्य में व्यस्त होने के बाद अपने स्वास्थ्य की नियमित जांच करा नहीं पाता है, जिसे देखते हुए स्वास्थ्य जांच कैम्प का आयोजन किया गया है। प्रयास होगा कि आगे भी ऐसे कार्यक्रम के जरिए अधिवक्ताओं को स्वास्थ्य के प्रति जागरूक किया जाएगा। साथ ही उनके स्वास्थ्य की जांच कराई जाएगी, ताकि किसी भी प्रकार की बीमारी की जानकारी होने पर उसका समय से उपचार कराया जा सके। इस अवसर पर उपेंद्र सिंह एडवोकेट जय प्रकाश सिंह टुन्नू एडवोकेट उज्जवल सिंह जयप्रकाश सिंह विद्या चरण सिंह चंद भानु सिंह आदि तमाम अधिवक्ता मौजूद रहे।