-7.2 C
New York
Monday, December 23, 2024

Buy now

Central Public School: ‘सेलिब्रिटी से मिलिए’ कार्यक्रम में मुगलसराय कोतवाल से बच्चों ने किए ढेरो सवाल

- Advertisement -

Young Writer, News Chandauli: सेंट्रल पब्लिक स्कूल चंधासी ब्रांच में शनिवार को आयोजित ‘सेलिब्रिटी से मिलिए’ कार्यक्रम में का आयोजन किया गया। इस दौरान बतौर मेहमान मुगलसराय कोतवाल विजय बहादुर सिंह शामिल हुए। इस मौके पर बच्चों ने उनसे पुलिस व्यवस्था, अपराध, अपराध नियंत्रण, कई प्रकार के कानून, पुलिसकर्मियों के अपराध में लिप्त होने पर कार्रवाई सहित कई सवाल पूछे। बच्चों ने उनसे कुछ व्यक्तिगत प्रश्न भी किए।

इस अवसर पर मुख्य अतिथि मुगलसराय कोतवाल विजय बहादुर सिंह द्वारा बच्चों द्वारा किए गए सवालों का एक-एक कर जवाब दिया और उनकी जिज्ञासा की तारीफ भी की। कहा कि विद्यार्थी जीवन में सवाल करने की जिज्ञासा होना अच्छी आदतों में से एक है। इससे बच्चों के ज्ञान में विस्तार होता है और वे समय के साथ नई जानकारी से रूबरू भी होते हैं। इसके अतिरिक्त उन्होंने पुलिस के कामकाज के बारे में भी बच्चों को जानकारी दी। साथ ही एक पढ़-लिखकर एक बेहतर नागरिक बनने के लिए प्रेरित किया। कहा कि शिक्षा हमारे जीवन का एक महत्वपूर्ण हिस्सा है। इसलिए बच्चों को मन लगाकर पढ़ना चाहिए, ताकि आगे चलकर देश के विकास व उत्थान में योगदान दे सकें। आखिर में उन्होंने बच्चों को कई इमर्जेंसी नंबर भी नोट कराया।

विद्यालय के सीएमडी डॉ विनय कुमार वर्मा ने मुख्य अतिथि मुगलसराय कोतवाल विजय बहादुर सिंह को अंगवस्त्रम देकर सम्मानित किया। साथ ही बच्चों का मार्गदर्शन किया। Dr. Vinay Kumar Verma ने कहा कि उक्त कार्यक्रम के जरिए समाज में अपना अहम योगदान देने वाले व्यक्तित्व को बच्चों से मिलाने का काम किया जा रहा है, ताकि बच्चे भी ऐसे शख्सियत से प्रेरित होकर बेहतर इंसान बनने की दिशा में अभी से अपने कदम बढ़ा सके। संचालन सीनियर टीचर सज्जाद व धन्यवाद ज्ञापन प्रिंसिपल विधु श्रीवास्तव ने किया।

दूसरी ओर क्रीड़ा भारती ज्ञान प्रतियोगिता में सेंट्रल पब्लिक स्कूल चंधासी की कक्षा 6-ठ की छात्रा अंजलि चौहान ने जनपद में टॉप किया है। शनिवार को विद्यालय में आयोजित समारोह में मुख्य अतिथि प्रभारी निरीक्षक कोतवाली मुगलसराय आदरणीय विजय बहादुर सिंह की उपस्थिति में क्रीड़ा भारती के जिलाध्यक्ष डा. आनंद श्रीवास्तव, उपाध्यक्ष शरद प्रताप राव व ताइक्वांडो कोच अशोक केशरी द्वारा सम्मानित किया गया।

Related Articles

Election - 2024

Latest Articles

You cannot copy content of this page

Verified by MonsterInsights