दूसरे राउंड के रुझान में बीजेपी की बढ़त बरकरार …
The News Point (चंदौली) : सैयदराजा नगर पंचायत अध्यक्ष पद के लिए मतगणना शुरू हो गई है. मुख्यालय स्थित पॉलिटेक्निक कालेज में मतगणना के शुरूआती रूझानों में बीजेपी उम्मीदवार को बढ़त मिल रही है. वहीं निर्दलीय उम्मीदवार लगभग सवा सौ वोटों से पीछे चल रही हैं. बीजेपी की बढ़त से कार्यकर्ताओं और समर्थकों में उत्साह है.वही दूसरे निर्दलीय प्रत्याशी विजय लक्ष्मी तीसरे व कांग्रेस चौथे स्थान पर चल रही है।दूसरे राउंड की गढ़ना में बीजेपी 2552 पर दूसरे स्थान पर निर्दलीय इशरत खातून 1986 मत के साथ दूसरे स्थान पर चल रही है वही निर्दलीय विजय लक्ष्मी 992 मत के साथ तीसरे स्थान पर चल रही है
प्रथम राउंड
1–आभा (बीजेपी)–1353
2–शहनाज बेगम(कांग्रेस)–150
3–इशरत खातून(निर्दलीय)–1225
4–उम्मे हबीबा (निर्दलीय)–05
5–विजया लक्ष्मी(निर्दलीय)–404
6–शहनाज(निर्दलीय)–26
7–श्वेता गुप्ता (निर्लदीय)–02
8–सबीना बेगम(निर्दलीय)–33
9–नोटा– 06
दूसरे राउंड में
आभा, भाजपा, 2552
इशरत, 1986
विजय लक्ष्मी 992