-2.7 C
New York
Friday, January 17, 2025

Buy now

खाद्य सुरक्षा विभाग ने 25 कुंतल नकली खोवा पकड़ा, रेलवे तालाब में नष्ट करने के दौरान अफरातफरी का माहौल

- Advertisement -

Young writer, DDU Nagar: नगर सहित जनपद में मिलावटी खोवे का खेल काफी पुराना है। पाउडर से बना खोवा खुलेआम बेचा जा रहा है। गुरुवार की सुबह 11 बजे के करीब नगर स्थित पुराने रोडवेज बस स्टैंड पर खाद्य सुरक्षा विभाग की टीम ने छापा मारी की। जहां तीन गाड़ियों से 25 कुंतल खोवा बरामद किया। इस दौरान खोवा लेकर आये सभी लोग मौके से फरार हो गये। काफी इंतजार के बाद कोई खोवा व्यापारी पास नहीं आया। खाद्य सुरक्षा विभाग टीम ने खोवा को रेलवे स्टेशन के समीप बने तालाब में डलवा कर नष्ट कर दिया। इस दौरान विभाग के अधिकारियों ने बताया कि मिलावटी या नकली खोवा के खिलाफ खाद्य विभाग की कारवाई आगे भी जारी रहेगा।

Young Writer

नगर स्थित खोवा मंडी में रोज लगभग सौ कुंतल खोवे की खपत होती है। बाजार में अत्यधिक खोवे की खपत होने कारण मिलावट खोर पाउडर से खोवा बनाकर बाजार में खपाने में लगे रहते हैं। मंडी में धड़ल्ले से मिलावटी खोवे की बिक्री जानकारी विभाग को मिल रहा था। गुरुवार की सुबह 11बजे के करीब खाद्य सुरक्षा एवं औषधि विभाग के खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन कुलदीप सिंह के नेतृत्व में नगर स्थित रोडवेज बस स्टैंड पहुंची। तभी एक ऑटो और दो मालवाहक में खोवा बरामद किया। इस दौरान खोवा लेकर आये लोग वहां से फरार हो गये। टीम ने काफी देर तक खोवा लेकर आने वालों का इंतजार करता रहा। बावजूद कोई भी इसे लेने नहीं आया। टीम ने बरामद 25 कुंतल खोवे को रेलवे स्टेशन के पास तालाब में नष्ट करने लगे। तभी आरपीएफ स्टेशन पोस्ट के प्रभारी निरीक्षक प्रदीप कुमार रावत ने मौके पर पहुंच कर जहरीले खोवा को तालाब में फेंकने से रोक दिया। चेताया कि ऐसा करने से पूर्व रेल प्रशासन को अवगत कराना चाहिए। कुछ देर के लिए अफरातफरी मच गया। तभी खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन कुलदीप सिंह ने अपना परिचय देते हुए बताया कि इसके खाने से मछलियां नहीं मरेंगी। बताया कि पाउडर से बने लगभग 25 कुतंल खोवा को पानी डलवा कर नष्ट कर दिया। मिलावरखोरों के खिलाफ कार्रवाई आगे भी जारी रहेगा। इस दौरान मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी केएन त्रिपाठी, खाद्य सुरक्षा अधिकारी अरविंद कुमार, खाद्य सहायक गणपति पाठक मौजूद रहे।

Related Articles

Election - 2024

Latest Articles

You cannot copy content of this page

Verified by MonsterInsights