Young Writer, चंदौली। सतर्कता, सुरक्षा एवं आपराधिक गतिविधियों पर निगरानी रखने के लिए चंदौली पुलिस निरंतर प्रयासरत है। इसी कड़ी में जनपद पुलिस ने बिहार प्रांत को जोड़ने वाले मार्ग पर धरौली के पास कैमरों को स्थापित किया है। इससे पुलिस प्रांतीय बार्डर होने वाली सभी गतिविधियों पर नजर रखेगा, जिससे अवैध तस्करी करने वालों पर पुलिस की निगाहें चौबीसों घंटे होगी। वहीं घटना-दुर्घटना की भी जानकारी पुलिस को समय से मिलेगी।
विदित हो कि सीमावर्ती बॉर्डर क्षेत्र में आए दिन तस्करी की शिकायतें प्राप्त होती हैं। बिहार प्रांत में शराब बंदी के बाद अवैध शराब की तस्करी के साथ ही पशुओं की तस्करी करने वाले बार्डर वाले इलाकों में सक्रिय रहते हैं। वहीं अपराधी घटनाएं भी होती रहती है, जिससे पुलिस की कार्यशैली को लेकर भी कई बार सवाल उठ चुके हैं। इसी को देखते हुए एसपी आदित्य लांग्हे के निर्देश पर पुलिस ने यह कदम उठाते हुए बार्डर पर कैमरा लगाने का काम किया है। अब धरौली बॉर्डर पर लगे कैमरे की परिधि की हर गतिविधियों पर 24 घंटे नजर रखी जाएगी। उम्मीद जताई जा रही है कि इससे पुलिस सीमा से होने वाली तस्करी को पूर्ण रूप से रोक लगाने के लिए में सफल होगी। उक्त कैमरों से निगरानी के लिए पुलिस लाइन में मोनिटरिंग सेल बनाया गया है, जहां कर्मचारियों की चौबीसों घंटे तैनाती रहेगी।