गुरुद्वारा से सत्याग्रहियों ने हाथ में तिरंगा लेकर निकाला जुलूस
Young Writer, DDU Nagar को जीटी रोड को जाम से मुक्त कराने, पीडब्ल्यूडी की जमीन को अतिक्रमणकारियों से खाली कराने और नगर में जीटी रोड चौड़ीकरण को सिक्स लेन करने की मांग को लेकर चल सत्याग्रह धरने के साथ ही मंगलवार को सत्याग्रहियों ने तिरंगा हाथ में लेकर गुरुद्वारा से जुलूस निकाला। जो जीटी परमार कटरा से वापस आर्य समाज मंदिर के पास समाप्त हुआ। इस मौके पर पहुंचे सीओ और एसडीएम को मुख्यमंत्री के नाम संबोधित पत्रक दिया। जुलूस को रोकने के लिए पुलिस ने दो बार प्रयास किया, जिस कारण पुलिस व प्रदर्शनकारियों में झड़प भी हुई। बावजूद सत्याग्रहियों ने तिरंगा हाथ में लेकर आगे बढ़ते रहे।
विदित हो कि पड़ाव से गोधना तक हो रहे सड़क चौड़ीकरण कार्य के दौरान मुगलसराय नगर में सड़क की चौड़ाई को लेकर घमासान मच गया है। एक गुट नगर स्थित जीटी रोड के व्यापारियों का है, जो शहर में फोर लेन सड़क ही बनवाने का समर्थन कर रहे हैं। वहीं दूसरी तरफ दूसरा गुट नगर में भी सिक्स लेन बनाने की मांग पर अड़ा है। इसे लेकर आर्य समाज मंदिर परिसर के बाहर लोग धरना भी दे रहे है। मंगलवार को सिक्स लेन समर्थकों ने नगर में जुलूस निकाला। इस दौरान सिक्स लेन समर्थकों ने नगर के जीटी रोड स्थित गुरुद्वारे से परमार कटरा तक जुलूस निकाला। जुलूस परमार कटरा से होते हुए पीडब्ल्यूडी कार्यालय पहुंचा, जहां प्रदर्शन कर रहे लोगों ने जोरदार नारेबाजी की। इसके बाद पुनः आर्य समाज मंदिर पर आकर लोग धरने पर बैठ गये।
अधिवक्ता संतोष पाठक ने बताया कि नगर में जिस तरह से सड़क का निर्माण हो रहा है।उससे स्थिति और अधिक खराब हो जाएगी। कहा कि मुख्यमंत्री को संबोधित पत्रक एसडीएम आलोक कुमार, सीओ आशुतोष, कोतवाल विजय बहादुर सिंह को सौंपा गया है। जिसमें नगर में भी सड़क को सिक्स लेन बनाने की मांग की गई है। इसके साथ ही पत्र पर मुख्यमंत्री का निर्णय आने तक कार्य को रोके जाने की भी बात कही गई है। वहीं शहर के लोगों को जाम से मुक्ति दिलाने के लिए ऑटो चालकों पर नंबरिंग करने, जीटी रोड पर जगह-जगह बने कट को बंद करने के अलावा ठेला खोमचा वालों के लिए भी व्यवस्था किये जाने की मांग की गई है। इस दौरान चन्द्र भूषण मिश्र कौशिक, आरती यादव, भारती सभासद, रामधनी यादव,सतनाम सिंह, इरशाद अहमद बबलू, सोनू सिंह, श्रवण यादव, अंशु चतुर्वेदी, अभिषेक गौतम,विजय गुप्ता,प्रवीण आदि हजारों की संख्या में लोग मौजूद रहे।