डिस्ट्रिक्ट डेमोक्रेटिक बार एसोसिएशन का शपथ ग्रहण गुरुवार को
Young Writer, चंदौली। डिस्ट्रिक्ट डेमोक्रेटिक बार एसोसिएशन के नवनिर्वाचित अध्यक्ष अमरेंद्र प्रताप सिंह एवं महामंत्री राघवेंद्र प्रताप सिंह समेत अन्य पदाधिकारियों का शपथ-ग्रहण समारोह 23 जनवरी को अपराह्न 2 बजे जनपद एवं सत्र न्यायाधीश न्यायालय के सामने चन्दौली कचहरी परिसर में आयोजित किया गया है।
यह जानकारी देते हुए महामंत्री झन्मेजय सिंह ने बताया कि अध्यक्ष अमरेंद प्रताप सिंह के अलावा वरिष्ठ उपाध्यक्ष पद पर रामप्रकाश मौर्य, महामंत्री राघवेंद्र प्रताप सिंह, उपाध्यक्ष अभिनव आनंद सिंह, कनिष्ठ उपाध्यक्ष राहुल सिंह, कोषाध्यक्ष सतीश मौर्य, संयुक्त सचिव दुष्यंत यादव, पुस्तकालय मंत्री अवकाश कुमार शपथ लेंगे। उक्त शपथ-ग्रहण समारोह में मुख्य अतिथि जनपद एवं सत्र न्यायाधीश चन्दौली रविन्द्र सिंह शामिल होंगे। वहीं विशिष्ट अतिथि पीठासीन अधिकारी मोटर दुर्घटना दावा अधिकरण भदोही प्रकाश नाथ श्रीवास्तव, जिलाधिकारी चन्दौली निखिल टीकाराम फुंडे एवं पुलिस अधीक्षक चन्दौली आदित्य लांग्हे रहेंगे। अतिथियों में जिले के सभी बार एसोसिएशन के अध्यक्ष एवं महामंत्री उपस्थित रहेंगे। इसके अतिरिक्त जनपद के अधिवक्ता व आमजन कार्यक्रम में उपस्थित होकर इस महत्वपूर्ण क्षण के साक्षी होंगे।