कमालपुर बहेरी में आयोजित बैठक में बिंद समाज के लोगों ने किया विचार-विमर्श
चंदौली। कमालपुर बहेरी स्थित कार्यालय पर डा. बिरेंद्र बिंद ने समाज के लोगों के साथ बैठक की। इस दौरान बिन्द समाज के ऊपर हो रहे अत्याचार, समाज की राजनैतिक हिस्सेदारी व समाज के उत्थान को लेकर विचार विमर्श किया गया। इस दौरान मुख्य अतिथि बिरेन्द्र कुमार बिन्द ने कहा कि अब समय आ गया है कि बिन्द समाज अपने हक, अधिकार व राजनैतिक हिस्सेदारी के लिए एकजुट होकर आवाज उठाए।
उन्होंने कहा कि बिंद समाज को शिक्षित और संगठित होने की जरूरत है। जब तक हम सभी एक मंच पर नहीं आएंगे। उचित राजनीतिक भागीदारी मिलना संभव नहीं है। बिंद समाज को पिछड़े व अतिपिछड़े वर्ग के लोगों को जोड़ने की जरूरत है, ताकि पिछड़ों के साथ हो रहे अन्याय के खिलाफ आवाज उठायी जा सके। कहा कि राजनीतिक समाजसेवा व जनसेवा का सशक्त माध्यम है। समाज के पढ़े-लिखे युवाओं को राजनीति आना चाहिए, ताकि वे राजनीति में खुद को स्थापित कर समाज का प्रतिनिधित्व सदन में कर सके।
इस अवसर पर लाल बचन बिन्द, चंद्रिका बिन्द प्रधान, नंदू कुमार बिन्द, राजेन्द्र प्रसाद बिन्द पूर्व प्रधान, सीताराम बिन्द, लाल बहादुर बिन्द पूर्व बीडीसी, नंदू बिन्द, रामलाल बिन्द, रज्जू बिन्द बीडीसी, धर्मेंद्र बिन्द, जयप्रकाश बिन्द, गोपाल बिन्द, विशेश्वर बिन्दु, केदार राम बिन्द, मदन मुरारी बिन्द, सीरी बिन्द, नंदकिशोर बिन्द, त्रिलोकी बिन्द, विजयमल बिन्द, राकेश बिन्द, जयकारा बिन्द, करण बिन्द, लल्लन बिन्द, चंदन प्रताप बिन्द, सुशील बिन्द, भानु प्रताप बिन्द, रमाशंकर बिन्द, मुन्ना बिन्द, धर्मेंद्र कुमार बिन्द, आल्हा बिन्द, जितेन्द्र कुमार बिन्द, नंदकिशोर बिन्द, धर्मेंद्र बिन्द पूर्व प्रधान, मोतीलाल बिन्द, तपस्या बिन्द, राम भजन बिन्द, सुनील कुमार बिन्द, संजय बिन्द, भरत बिन्द, प्रभु नारायण बिन्द, हनुमान बिन्द, राजू बिन्द व तमाम बिन्द समाज के लोग मौजूद रहे। अध्यक्षता कृष्ण कुमार बिन्द व संचालन रामचंद्र बिन्द ने किया।