भतीजा गांव में समाजवादी पार्टी ने लगाया पीडीए जन चौपाल
Young Writer, चंदौली। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय सचिव व सैयदराजा के पूर्व विधायक मनोज सिंह डब्लू के नेतृत्व में शुक्रवार को भतीजा गांव में पीडीए जन चौपाल का आयोजन किया गया। इस दौरान सपा जिलाध्यक्ष सत्यनरायन राजभर ने राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के संदेश को जन-जन तक पहुंचाया। साथ ही डा. अंबेडकर के विचारों को भी चौपाल के मंच से लोगों के बीच रखा।
इस मौके पर सपा के राष्ट्रीय सचिव मनोज कुमार सिंह डब्लू ने कहा कि आज के युवा पीढ़ी को डा. अंबेडकर की जीवनी, उनके त्याग व समर्पण को पढ़ने व समझने की जरूरत है। डा. अंबेडकर ने देश को संविधान देकर एक सशक्त राष्ट्र का मार्ग प्रशस्त किया। उन्होंने दलितों, पिछड़ों व असहाय वर्ग को समाज की मुख्य धारा से जोड़ने के साथ ही सभी को बराबरी पर लाने का प्रयास किया। वह समतामूलक व शिक्षित समाज के पक्षधर रहे। कहा कि आज जिस तरह से सरकार संसद के अंदर डा.अंबेडकर का अपमान किया है, वह अक्षम्य है।
Manoj Singh W ने कहा कि भाजपा ने हमेशा महापुरुषों का अपमान कर देश के लोगों की भावनाओं को ठेस पहुंचाने का काम किया है। ऐसे में आमजन को यह संकल्प लेने की जरूरत है कि आगे आने वाले दिनों में सरकार में बैठे लोगों को जनता संवैधानिक तरीके से मुंहतोड़ जवाब दे।
पूर्व जिलाध्यक्ष बलिराम यादव ने कहा कि देश में भ्रष्टाचार, अपराध अपने चरम पर है। भाजपा सरकार लोगों को छलने का काम कर रही है। जनता का ध्यान मुद्दों से हटाने के लिए तरह-तरह के षड्यंत्र किए जा रहे हैं, लेकिन आप सभी को सड़क, स्वास्थ्य, शिक्षा व महंगाई जैसे मुद्दों के प्रति सजग रहने की जरूरत है।
सपा पिछड़ा प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष डा. विरेंद्र बिंद ने कहा कि पिछड़ों, दलितों को संगठित व शिक्षित होने की जरूरत है, तभी समाज व देश का भला हो सकेगा। कहा कि आज सरकार पूंजीपतियों के लाभ के लिए काम कर रही है। जनता पर महंगाई का बोझ डाला जा रहा है। गरीबों को शिक्षा से वंचित रखा जा रहा है, ताकि जनता सरकार से सवाल ना कर सके। इस अवसर पर लल्लन बिंद, रामउजागिर गोंड, कल्पनाथ मौर्य, संतोष उपाध्याय, रामजन्म यादव, मुगल अंसारी, समीर अंसारी, गुड्डू सिंह, बृजेश मौर्य, बृजेश यादव, द्वारिका खरवार, अशोक बिन्द, रामदुलारे कन्नौजिया, रामधवल पासवान, राजेश यादव आदि उपस्थित रहे।