योजना का लाभ लेने के लिए लाभार्थी लिए विभाग ने खोला अपना पोर्टल
Young Writer, चंदौली। मत्स्य पालन से जुड़े लोगों के लिए भारत सरकार की ओर से मत्स्य संपदा योजना के आवेदन की तिथियां निर्धारित की गई है। इसका लाभ लेने के लिए लाभार्थी ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। इस योजना का लाभ लेने के लिए लाभार्थी 1 से 15 फरवरी तक की ओर से बनाए गए पोर्टल पर आवेदन कर पात्र हो सकते हैं।
इस दौरान सहायक निदेशक मत्स्य रवीन्द्र प्रसाद ने बताया कि वित्तीय वर्ष 2024-25 में प्रधानमंत्री मत्स्य सम्पदा योजनान्तर्गत निजी भूमि पर तालाब निर्माण,प्रथम वर्ष निवेश, रियरिंग यूनिट तालाब निर्माण, बायोफ्लाक पाण्ड निर्माण सम्बर्धन, मत्स्य बीज हैचरी निर्माण, वृहद आरएएस, मध्याकार व वृहद फीड मिल, सहित कुल 23 विभिन्न परियोजनाओं में विभागीय पोर्टल पर 1 फरवरी से 15 फरवरी तक आनलाइन आवेदन होगा। कहा कि योजना में चयन हेतु विभागीय पोर्टल http://fisheries.up.gov.in पर आवेदन स्वयं अथवा जनसेवा केन्द्र के माध्यम से करें। परियोजनाओं का विवरण, इकाई लागत, आवेदन करने का प्रक्रिया व संलग्न किये जाने वाले अभिलेखों का विस्तृत विवरण विभागीय पोर्टल पर देखा जा सकता हैं। यही नहीं कार्यालय सहायक निदेशक मत्स्य, बिछियां कला से किसी भी कार्य दिवस में जानकारी प्राप्त की जा सकते है।