Young Writer, सकलडीहा। क्षेत्र के तुलसी आश्रम स्टेशन के समीप सोमवार की सुबह टेªन की चपेट में आने से 50 वर्षीय एक अधेड़ किसान की दर्दनाक मौत होगयी। घटना की जानकारी होने पर परिजनों में कोहराम मच गया। सूचना पर पहुंची कोतवाली पुलिस ने क्षत विक्षत शव को कब्जे में लेकर कागजी कार्रवाई में जुटी रही।
बताते हैं कि नोनार गांव के 50 वर्षीय कुद्दु यादव की रेलवे क्रासिंग के समीप घर है। सुबह करीब 11 बजे रेलवे लाइन पार कर खेत के लिये जा रहे थे। इसी बीच डाउन में तेज रफ्तार में आ रही एक्सप्रेस टेªन की चपेट में आने से शरीर का अंग अंग क्षत विक्षत हो गया। घटना के बाद ग्रामीणों की काफी संख्या में भीड़ जुट गयी। सूचना पर पहुंची कोतवाली पुलिस ने कपड़ा से शव का शिनाख्त किया। किसान की मौत की खबर सुनकर परिजनों में कोहराम मच गया। पुत्र राम सिंह यादव, बृजेश यादव, मनीष यादव और शिवलाल यादव पत्नी फूलवारी देवी का रोते रोते बुरा हाल था। इस बाबत क्षेत्रीय दरोगा शिव कुमार गिरी ने बताया कि टेªन की चपेट में आने से किसान की दर्दनाक मौत हो गयी। क्षत-विक्षत शव का पंचनामा कर अंत्य परीक्षण के लिए जिला अस्पताल भेज दिया गया है।