Young Writer, कमालपुर। जनपद के धीना थाना क्षेत्र के बहेरी गांव में पोल्ट्री फार्म में लगे इन्वर्टर से विद्युत करेंट की चपेट में आने से जूही तिवारी 26 वर्ष व उसके भाई सत्यम उपाध्याय 20 वर्ष की मृत्यु हो गयी। बताते हैं कि जूही तिवारी अपने ससुराल में बहेरी अपने भाई के संग पोल्ट्री फार्म पर चारा डालने गुरुवार की सुबह पांच बजे गए थे। पोल्ट्री फार्म गांव से सात सौ मीटर दूर खेत में बना है। नित्य की भांति गुरुवार की सुबह को भाई-बहन दोनों मुर्गाे को चारा डालने के लिए गए थे। पोल्टी फार्म में अंधेरा था। रोशनी के लिए सत्यम इन्वर्टर का पलक लगाने गय,ा तब तक इन्वर्टर में प्रवाहित विद्युत करेंट की चपेट में आने से वह इन्वर्टर से सट गया। यह देख बहन जूही ने उसे छुड़ाने का प्रयास किया, जिससे दोनों की मौके पर ही मौत हो गयी।
जूही के पति सियाराम तिवारी ने सुबह जब पत्नी को फोन किया और उसका फोन नही उठा तो उसने अपने साले को फोन किया। पत्नी व साले से बात नहीं होने के कारण उसने अपने घर के मोबाइल नंबर पर फोन किया और अपनी सात वर्षीय पुत्री आरोही से बात की और मां से बात कराने के लिए कहा। इसके बाद जब आरोही अपने भाई पांच वर्षीय सिद्धार्थ के साथ पोल्टी फार्म पर गयी तो देखा कि मां और मामा दोनों जमीन पर पड़े हुए थे। इसके बाद आरोही ने फोन कर पिता को घटना की जानकारी दी। थोड़ी ही देर में घटना की जानकारी पूरे गांव में आग की तरह फैल गयी। ग्रामीणों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए ले गयी। वहीं सत्यम का शव उसके परिजन तोरवा गांव ले गए थे, जिसे पोस्टमार्टम के लिए धीना पुलिस शव लेने के लिए तोरवा के लिए रवाना हो गयी।