26.7 C
Chandauli
Saturday, August 9, 2025

Buy now

बड़ा हादसा : सेप्टिक टैंक की सफाई के दौरान जहरीली गैस की जद में आए चार लोगों की मौत‚ मचा कोहराम

- Advertisement -

Young Writer News: Chandauli जिले के मुगलसराय कोतवाली क्षेत्र के लाठ नंबर दो स्थित एक मकान में बुधवार रात सेप्टिक टैंक सफाई के दौरान जहरीली गैस की चपेट में आकर तीन सफाईकर्मी टैंक में गिर गए। इस दौरान मजदूरों को बचाने के चक्कर में भवन स्वामी का पुत्र भी टैंक में गिर गया। घटना के बाद मौके पर मौजूद लोग चारों को बाहर निकाले। इसके बाद तीन को जिला चिकित्सालय और एक को ट्रामा सेंटर ले गए। जहां चिकित्सकों ने सभी को मृत घोषित कर दिया। मौके पर पहुंची पुलिस आगे की कारवाई में जुट गई।

बताते हैं कि पंडित दीनदयाल उपाध्याय नगर के लाठ नंबर दो निवासी भरतलाल जायसवाल के घर पर बुधवार की रात लगभग 12 बजे कालीमहाल निवासी सफाईकर्मी विनोद रावत (35) वर्ष, कुंदन (42) और लोहा (23) सेप्टिक टैंक सफाई का कार्य कर रहे थे। लोगों के अनुसार टैंक लगभग 12 फुट गहरा था। तीनों सफाईकर्मी आधा टैंक साफ कर चुके थे। इस दौरान तीनों मजदूर जहरीली गैस की चपेट में आ गए।

एक-एक कर सभी लोग टैंक में गिरे
एक- एक करके तीनों मजदूर टैंक में गिर गए। सफाईकर्मियों को टैंक में गिरता देख भवन स्वामी का पुत्र अंकुर जायसवाल (23) उन्हें बचाने में जुट गया। इस दौरान अंकुर भी टैंक में गिर गया। घटना के बाद मौके पर मौजूद लोगों ने किसी प्रकार चारों को टैंक से बाहर निकाला। इसके बाद एक को ट्रामा सेंटर और तीन लोगों को जिला चिकित्सालय ले गए। जहां चिकित्सकों ने सभी को मृत घोषित कर दिया। सूचना पर पहुंची पुलिस आगे की कारवाई में जुट गई। घटना को लेकर कालिमहाल सभासद प्रतिनिधि नितिन गुप्ता ने सफाईकर्मियों को मुआवजा दिए जाने की मांग जिला प्रशासन से की हैं।

इनसेट,,,,,,,,,

डीएम व एसपी पहुंचे पोस्टमार्टम हाउस

चंदौली। जिलाधिकारी निखिल टिकाराम फुंडे व एसपी डॉक्टर अनिल कुमार जिला अस्पताल के पोस्टमार्टम हाउस पहुंचकर घटना की जानकारी ली। परिजनों को सांत्वना दी गई की शासन की ओर से सभी सुविधाएं आपको उपलब्ध कराई जाएंगी।इस दुःख की घड़ी में हम आपके साथ हैं। परिजनों के करूड़ रुदन से पूरा पोस्टमार्टम हाउस का माहौल गमगीन हो गया ।

Related Articles

Election - 2024

Latest Articles

You cannot copy content of this page

Verified by MonsterInsights