Young Writer, शहाबगंज। क्षेत्र के महारथपुर मौजा में सोमवार की दोपहर में रैपर मशीन से निकली चिंगारी से आग लग गयी, जिसकी चपेट में आकर ज्ञानेन्द्र कुशवाहा की दो बीघा खेत की गेंहू की बोझ जल गया। पुलिस विभाग व ग्रामीणों के सहयोग से आग बुझा दिया गया। महारथपुर के सिवान में रैपर मशीन से भुसा बनाने का काम हो रहा था। उसी दौरान निकली चिंगारी से आग लग गयी।आग की लपट मशीन व ट्राली पर लदे भूसा में भी आग पकड़ कर धू-धूकर जलने लगी। आग की लपट देख मशीन छोड़कर मशीन चालक ट्रैक्टर लेकर भाग निकला। आग की सूचना जैसे ही थाने पर मिली, थाना प्रभारी निरीक्षक राजेश कुमार पानी का टैंकर लेकर पहुंच गए। ग्रामीणों के सहयोग से आग पर काबू पा लिया गया।
दूसरी ओर करनौल गांव में सोमवार को अज्ञात कारणों से लगी आग में एक रहायसी मड़ई जलकर राख हो गयी। ग्रामीणों के अथक प्रयास से आग पर काबू पाया गया। करनौल गांव निवासी शशिकान्त राम के रहायसी मड़ई में अज्ञात कारणों से आग लग गयी।मडई में रखा खाद्यान्न, बिस्तर, चारपाई सहित आदि सामान जलकर राख हो गया। ग्रामीणों की अथक प्रयास से आग पर काबू पाया गया। प्रधान प्रतिनिधि मुनिराज यादव ने प्रशासन से अहेतुक सहायता की मांग की है।