Young Writer, चहनियां। बलुआ थाना क्षेत्र के प्रभुपुर समेत चार गांवों के गेंहू के खेत मे आग लगने से करीब 25 बीघा गेंहू जलकर राख हो गया। ग्रामीणों ने किसी प्रकार से आग पर काबू पाया। दमकल विभाग को सूचना देने के बाद आग बुझने पर दमकल की छोटी गाड़ी पहुंची। रामपुर, रामपुर के मुरदेवा सिवाने, मिश्रपुरा व प्रभुपुर चारों सटे गांवो में गेंहू के खेत मे अज्ञात कारणों से आग लगने से करीब 25 बीघा गेंहू जलकर राख हो गया। यह आग रामपुर के मुरदेवा से शुरू हुआ।
आग लगने के समय हवा इतनी तेज थी कि चिंगारी उड़कर दूसरे खेतो तक पहुँच रही थी। आग लगने की स्पीड इतनी तेज थी कि देखते देखते एक खेत से सटे दूसरे गांव के खेत तक पहुचने में समय नही लगा। जिसमे रामपुर में रामदेव यादव, मिश्रपुरा में संजय कुमार मिश्रा, सुशील मिश्र ,सुभाष चन्द्र मिश्रा, सन्तोष मिश्रा, चंद्रशेखर, अरुण, रामशकल, दीपक व राजेन्द्र मिश्रा एवं प्रभुपुर में सुदर्शन सिंह, तारकेश्वर सिंह, संकठा सिंह, शिवाजी सिंह आदि दर्जनों किसानों का करीब 25 बीघा गेंहू जलकर खाक हो गया। आग की लपट इतनी तेज थी कि कोई भी ग्रामीण आग के पास पहुचने की हिम्मत नही जुटा पा रहे थे। किसी प्रकार से आग पर काबू पाया। आग बुझने के बाद दमकल विभाग की गाड़ी पहुंची।