चंदौली। सदर कोतवाली क्षेत्र के भगवानपुर गांव के समीप शनिवार की देर रात तेज़ रफ़्तार बाइक अनियंत्रित होने से डिवाइडर से टकरा गई। दुर्घटना में बाइक पर बैठी किशोरी सहित दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए मौके पर जुटे आस पास के ग्रामीणों ने तत्काल तीन को 108 एम्बुलेंस द्वारा जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया जहा चिकित्सकों ने दो कि हालत चिंताजनक देख ट्रामा सेंटर के लिए रेफर कर दिया।
बताते हैं कि नगर पंचायत वार्ड नं 12 निवासी राकेश 35 वर्ष अपने दोस्त सरवन 22 वर्ष के साथ अपनी बहन अंजली 16 वर्ष को सैयदराजा दवा दिलाने के लिए ले कर जा रहा था जैसे ही तीनो भगवानपुर गांव के समीप पहुचे की अचानक उनकी बाइक अनियंत्रित हो गई और डिवाइडर से टकरा गई दुर्घटना में तीनों सड़क किनारे गिर कर लहूलुहान हो गए वही सरवन के सर में गंभीर चोटे आयी। मौके पर जुटे आस पास के ग्रामीणों ने तत्काल तीनो की 108 एम्बुलेंस की सहायता से जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया जहा चिकित्सकों में राकेश व सरवन की हालत चिंताजनक देख ट्रामा सेंटर के लिए रेफर कर दिया। घटना को लेकर जिला अस्पताल में परिजनों की भीड़ लगी रही।

