तेज धमाके के साथ ट्रक का अगला टायर फटा‚ रेलिंग से टकराने के बाद केबिन व फ्यूल टैंक में लगी भीषण आग
Young Writer, चंदौली। चंदौली ओवरब्रिज पर रविवार की पूर्वाह्न तेज ट्रक बेकाबू होकर रेलिंग से टकरा गया। इसके बाद 20 मीटर तक घिसटने के कारण ट्रक के केबिन में आग लग गयी। जिसे देख कर ट्रक का चालक व खलासी वाहन मौके पर छोड़ भाग निकले। देखते ही देखते पूरा का पूरा ट्रक आग की लपटों से घिर गया और आग की तेज लपटों के साथ ही ट्रक के केबिन में छोटे-छोटे धमाके होने लगे। यह देखकर आसपास के लोगों में भगदड़ की स्थिति उत्पन्न हो गयी। हाइवे की दोनों पटरियों पर आवागमन पूरी तरह से ठप हो गया। साथ अटल सेतू पर भी वाहनों की आवाजाही सुरक्षा के लिहाज से रोक दी गयी।
इस दौरान चारों ओर भारी भीड़ ट्रक को जलते हुए देख रही थी। स्थानीय लोगों तत्काल इसकी सूचना पुलिस व फायर ब्रिगेड को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने वहां मौजूद भीड़ को ट्रक से दूर किया। कुछ ही देर में फायर ब्रिगेड की गाड़ी मौके पर पहुंच गयी और ट्रक में लगे आग को बुझाने में जुट गयी। कड़े जद्दोजहद के बाद ट्रक में लगी आग पर काबू पाया जा सका। तब जाकर आसपास के लोगों व स्थानीय पुलिस ने राहत की सांस ली। प्रत्यक्षदर्शी बताते हैं कि उक्त ट्रक लोहे की पाइप लादकर पटियाला से पटना जा रहा है इसी बीच चंदौली ओवरब्रिज पर उसका अगला चक्का तेज धमाके के साथ फट गया। ऐसे में चालक वाहन से नियंत्रण खो बैठा और ट्रक ओवरब्रिज के रेलिंग से टकराने के बाद 20 मीटर तक घिसटता चला गया, जिससे निकली चिंगारी से उसके केबिन व फ्यूल टैंक में आग पकड़ लिया। संयोग अच्छा रहा कि हादसा पुल के ऊपर हुआ, अन्यथा बड़ी घटना से इन्कार नहीं किया जा सकता है। आग लगने के कारण पूरा व पूरा ट्रक जलकर खाक हो चुका था। आग बुझने के बाद चंदौली कोतवाली पुलिस ने हाइवे पर एकत्रित भीड़ को हटाया और आधे घंटे से नेशनल हाइवे पर बंद यातायात को बहाल किया। साथ ही दुर्घटनाग्रस्त ट्रक को हाइवे से हटाने के कार्य में जुट गयी। हादसे के बाद हाइवे की पटरियों पर अस्थायी दुकान लगाने वाले लोगों अपना ठेला खुमचा लेकर इधर–उधर भागते दिखे। साथ ही आसपास की दुकानें भी सुरक्षा की दृष्टि से लोगों ने बंद कर दी थी। क्योंकि ट्रक के केबिन में हो रहे धमाकों से कई बार टुकड़े दूर तक जा रहे थे।