Young Writer, डीडीयू नगर। स्थानीय चंधासी कोयला मंडी में लटकते विद्युत के जर्जर तार की चपेट में आने से बुधवार को एक ट्रक धू-धूकर जलने लगा। खतरे को भांप कर ट्रक चालक अफसार ने कूदकर अपनी जान तो बचा ली, लेकिन उसके ट्रक में लाखों का नुकसान होने से नहीं बचा पाया। बताया जाता है कि कोयला मंडी में बुधवार दोपहर को कोयला से लदी ट्रक खड़ी थी चालक अफसर अहमद उसे लेकर डिपो में गया अचानक ऊपर से प्रवेश कर रहा जर्जर तार टूट कर उसके केबिन में रखे तीरपाल पर गिर पड़ा, जिससे त्रिपाल जलने लगा। यह देख ट्रक में बैठा चालक नीचे कूदकर अपनी जान बचा ली। सूचना पाकर पहुंची फायर ब्रिगेड की टीम ने आग पर काबू पा लिया। ट्रक चालक अफसार अहमद ने बताया कि इससे लाखों रुपए का नुकसान हो गया फिर भी अपनी जान बच जाने पर अल्लाह का शुक्रिया किया। मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड टीम ने बताया कि अगर जल्दी अग्निशामक दमकल नहीं पहुंचे होते तो वहां बड़ी दुर्घटना से रोका नहीं जा सकता था। बताया कि जर्जर तार टूट जाने के बाद विद्युत विभाग को फोन द्वारा सूचित किया गया त्वरित कार्यवाही करते हुए विद्युत कनेक्शन काट दिया गया तब जाकर दमकल द्वारा पानी डालने की सुविधा सुनिश्चित की गई। जैसा कि पिछले 15 दिनों से पूरे जनपद में बिजली के जर्जर तार अचानक टूट कर काफी नुकसान कर रहे है। विद्युत विभाग द्वारा जल्द जर्जर तारों को नहीं बदला तो ऐसी घटनाएं और भी घट सकती है।