कंदवा । भदखरी तेल्हरा मार्ग पर खुरहट गांव के पास मोटर साइकिल के धक्का से लालजी 46 गंभीर रूप से घायल हो गये। ग्रामीणों ने उसे इलाज के लिए उठाकर जिला अस्पताल पहुंचाया।हालत गंभीर देख चिकित्सकों ने ट्रामा सेंटर वाराणसी के लिए रेफर कर दिया जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।
खुरहट गांव निवासी लालजी बिंद शुक्रवार की सुबह अपने खेत पर जा रहे थे कि तेल्हरा की ओर से आ रहे मोटर साइकिल सवार ने धक्का मार दिया जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गये। ग्रामीणों ने ईलाज के लिए तत्काल जिला अस्पताल पहुंचाया।प्राथमिक उपचार के बाद हालत गंभीर देख चिकित्सकों ने ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया।जहां उसकी मौत हो गई।इसकी सूचना मिलते ही घर के परिजनों में कोहराम मच गया। उनकी पत्नी आशा देवी के उपर दु:ख का पहाड़ टुट पड़ा। मृतक के एक पुत्री व दो पुत्र हैं।जिसमें से पुत्री व बड़े पुत्र की शादी हो चुकी है।उसकी मौत से पत्नी आशा व पुत्र सन्तोष व मंतोष का रो रोकर बुरा हाल था।