Young Writer, धानापुर। सिद्धपीठ धाम खड़ान में सोमवार को दहेज रहित मांगलिक कार्यक्रम सम्पन्न हुआ। इस दौरान बसगांवा कवई निवासी विक्रमा राम की पुत्री और जिउत राम के पुत्र परिणय-सूत्र में बंधे। इस दौरान वहां मौजूद समाजवादी चिंतन व जिला पंचायत सदस्य अंजनी सिंह ने वर-वधू आशीर्वाद दिया और उनके मंगल जीव की मंगल कामना की।
विदित हो कि जिला पंचायत सदस्य अंजनी सिंह ने खड़ान स्थित बाबा प्रसन्नदास महाराज के तपोभूमि समाधि पर हर साल पांच गरीब कन्याओं का दहेज रहित शादी कराने का वर्षों पूर्व एलान किया था, जिसमें अपनी शक्ति अनुरूप गरीब बेटियों को विदाई देकर विवाह कराया जाता है तबसे वहां शादी की परंपरा चल रही है। दूर-दूर से लोग धाम पर आकर बाबा के प्रांगण में शादी करते हैं। इस अवसर पर बसगावा प्रधान संजय यादव, रामबिलास खरवार, रणधीर कुमार, महेश राम, शमशेर, सीताराम, जयभान पांडेय मौजूद रहे।
इनसेट—–
सड़क पर घायल पड़े युवक को कराया भर्ती
धीना। थाना क्षेत्र के खजरा गांव के समीप सोमवार को बीएंडबी स्कूल के समीप एक अज्ञात ब्यक्ति बेहोशी हालत में सड़क पर गिरा पड़ा मिला। मौके पर मौजूद ग्रामीणों ने तत्काल इसकी सूचना जिला पंचायत सदस्य अंजनी सिंह को दिए। इसके बाद अंजनी सिंह ने तत्काल अपने निजी साधन से उसे उपचार के लिए कमालपुर स्थित निजी अस्पताल में भर्ती कराया, जहा उसका इलाज़ चल रहा है। उन्होंने बताया कि घायल का इलाज जारी है। होश आने पर उसने अपना पता इमिलिया गांव निवासी बताया है। गांव वालों को उसकी सूचना दे दिया गया है तबीयत में सुधार होने पर घर पहुंचा दिया जाएगा। कहा कि मनुष्य का पहला कर्तव्य किसी लाचार बेबस की मदद करना होता है। यही मनुष्य का पहला धर्म होता है।