Young Writer, सकलडीहा। सकलडीहा विद्युत उपकेन्द्र के स्वीच यार्ड में शनिवार को देर शाम साढ़े पांच बजे अचानक तेज धमाके के साथ केबिल बाक्स जल गया। जिससे धूं धूंकर स्वीच यार्ड जलने लगा। स्टेशन में तैनात कर्मियों की तत्परता से बिजली बंद कर आग पर पानी डालकर बुझाया गया। हालाकि देर रात तक केबिल बदलने के लिये युद्ध स्तर पर विद्युत कर्मी जुटे रहे। इस दौरान दर्जनों ग्रामीण क्षेत्र की आपूर्ति ठप रही।
विद्युत उपकेन्द्र के ग्रामीण स्वीच यार्ड से कमालपुर, चहनिया, सकलडीहा द्वितीय, नोनार सहित अन्य फीडरों से सौ से अधिक गांवों केा विद्युत आपूर्ति होती है। करीब साढ़े पांच बजे अचानक तेज धमाके के साथ स्वीच यार्ड में लगी बड़ी ट्रांसफार्मर की केबिल बाक्स जलने लगा। धूं धूंकर तेज लपट के साथ आग लगने पर हड़कम्प मच गया। स्टेशन में तैनात एसएसओ की तत्परता से बिजली काटकर आग पर पानी फेंक ग्रामीणेां की मदद से आग बुझाया गया। देर शाम तक विभागीय अधिकारी कर्मचारियों के साथ केबिल बाक्स को दुरूस्थ करने में जुटे रहे। इस बाबत अवर अभियंता मनोज पटेल ने बताया कि अचानक केबिल बाक्स जलने के कारण आग लग गयी। मरम्मत कार्य चल रहा है। देर रात तक आपूर्ति बहाल करा दी जायेगी।