Young Writer, कंदवा: धीना थाना क्षेत्र के डिग्घी गांव के पास शनिवार की देर शाम स्कार्पियो की चपेट में आने से बाइक सवार अधेड़ गंभीर रूप से घायल हो गया। जिसे मौके पर मौजूद लोगों ने इलाज के लिए प्राथमिक स्वास्थ्य बरहनी पहुंचाया। जहां हालत गंभीर देख चिकित्सक ने जिला अस्पताल रेफर कर दिया। अस्पताल में इलाज शुरू होते ही अधेड़ की मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पीएम के लिए भेज दिया।
जानकारी के अनुसार धीना थाना क्षेत्र के मचवा गांव निवासी सुदर्शन बिंद 53 वर्ष बाइक से किसी काम के लिए धीना गए थे। काम खत्म कर वह वापस घर लौट रहे थे। अभी वह डिग्घी गांव समीप पहुंचे थे कि अमड़ा की तरफ से आ रहे Scorpio ने बाइक में जोरदार टक्कर मार दिया‚ जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गए। मौके पर पहुंचे लोगों ने उन्होंने आनन-फानन में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बरहनी पहुंचाया, जहां चिकित्सक ने हालत खराब देख जिला अस्पताल रेफर कर दिया। जहां चिकित्सकों ने इलाज शुरू ही किया कि घायल की मौत हो गई। मौत की सूचना मिलने के बाद परिजनों में कोहराम मच गया। घटना से मृतक की पत्नी लालमुनि और पांच बच्चों का रो रोकर बुरा हाल है।