Young Writer: चहनियां क्षेत्र के पट्टी गांव के प्राथमिक विद्यालय का बरसों पुराना जर्जर पड़ा भवन सोमवार को छुट्टी होने के बाद एकाएक भरभरा कर गिर पड़ा। अन्य हिस्सा भी जर्जर है। संजोग रहा कि बच्चों की छुट्टी हो गई थी जिसे कोई बड़ा हादसा नहीं हुआ।
बताते हैं कि पट्टी गांव स्थित प्राथमिक विद्यालय का पुराना भवन कई सालों से जर्जर हो गया था। जिसे अभी तक गिराया नहीं गया था। पास में बने नए भवन में बच्चों को पढ़ाया जाता है। जर्जर भवन के पास हैंडपंप लगा है, जिस पर बराबर बच्चे जाकर पानी पिया करते हैं। लेकिन सोमवार को बच्चों की छुट्टी होने के बाद बच्चे घर चले गये। अध्यापक लोग विद्यालय पर ही थे। एकाएक जर्जर भवन घर भरभरा कर गिर पड़ा।
संजोग रहा कि बच्चों की छुट्टी हो गई थी। जिसके कारण कोई बड़ा हादसा होते होते बचा। बिद्यालय के जर्जर भवन का अन्य हिस्सा भी जर्जर है। प्रधानाध्यापक बृजेश कुमार मौर्य ने बताया कि जर्जर भवन को गिराने के लिए सालों पहले ऑनलाइन भी कर चुका हूं एवं अधिकारियों को अवगत करा चुका भी हूं, लेकिन अभी तक कोई सुनवाई नहीं हुई है। जल्द से जल्द विभाग द्वारा चेता नहीं गया तो कभी कोई बड़ा हादसा रोक नहीं जा सकता।