Young Writer, चंदौली। सैयदराजा थाना क्षेत्र के ऐलही गांव स्थित काली मंदिर के चबूतरे पर गुरुवार की सुबह 40 वर्षीय एक व्यक्ति मृत अवस्था मिला। सुबह मंदिर पर दर्शन-पूजन के लिए गए ग्रामीणों ने काफी देर तक लावारिश पड़े व्यक्ति को देखा तो उसके मुंह से खून निकल रहा था। सूचना पर आसपास के अन्य ग्रामीण भी जमा हो गए। ग्रामीणों ने तत्काल इसकी सूचना थाना पुलिस को दी। ग्रामीणों ने मृतक की शिनाख्त 40 वर्षीय मुन्ना सिंह के रूप में की। पुलिस ने शव का पंचनामा कर अंत्य परीक्षण के लिए जिला अस्पताल भेज आगे की कार्यवाही में जुट गयी।
जानकारी के मुताबिक नहरन कला निवासी शिवमूरत सिंह के पुत्र मुन्ना सिंह 40 वर्ष पारिवारिक कलह की वजह से परेशान चल रहे थे। वह गुरुवार को घर से निकले और किसी तरह ऐलही काली मंदिर पर पहुंचे और वहीं अचेत अवस्था में चबूतरे पर पड़े रहे। काफी देर तक उनके शरीर में कोई हरकत नहीं होने पर गुरुवार की सुबह मंदिर पर दर्शन-पूजन के लिए एकत्रित हुए ग्रामीणों ने किसी अनहोनी की आशंका में पास गए तो देखा कि चबूतरे पर पड़े मुन्ना सिंह के मुंह से खून निकल रहा है। कुछ ही देर में खबर पूरे गांव में फैल गयी और ग्रामीणों की भारी भीड़ मंदिर पर जमा हो गयी। स्थानीय ग्रामीणों ने मृतक की शिनाख्त नरहन निवासी मुन्ना सिंह के रूप में की और पुलिस के साथ-साथ परिजनों को घटना की सूचना दी। कुछ ही देर में स्थानीय पुलिस व मृतक परिजन ऐलही काली माता मंदिर पर पहुंच गए। पुलिस ने शव का पंचनामा कर अंत्य परीक्षण के लिए जिला अस्पताल भेज दिया। मौत की खबर मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया और वे दहाड़े मारकर रोने लगे। ग्रामीणों ने आशंका जाहिर किया कि पारिवारिक कलह से ऊबकर मुन्ना सिंह ने किसी विषाक्त पदार्थ का सेवन कर लिया होगा, जिससे उनकी मौत हो गयी। मृतक मुन्ना सिंह अपने पीछे पत्नी, एक पुत्र व पुत्री छोड़ गए।