Young Writer, चंदौली। जनपद के सैयदराजा थाना क्षेत्र के हलुआ-नरहन समीप चंदौली-धरौली मार्ग पर सोमवार को एक आटो अनियंत्रित होकर पलट गई। जिसमें सवार एक ही परिवार के आधा दर्जन सदस्य घायल हो गए। वही एक सदस्य की मौत हो गई है। जानकारी के लिए आपको बता दें कि मृतक का नाम प्रकाश चौरसिया 50 वर्ष है। वह बलुआ थाना के मथेला गांव के निवासी है। सोनी चौरसिया 15 वर्ष युवती गंभीर रूप से घायल है और सदस्यों को मामूली चोटें आई है। फिलहाल घायलों का जिला अस्पताल में इलाज किया जा रहा है। शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला पोस्टमार्टम हाउस भेज दिया गया है। घटना की लिखित सूचना जिला अस्पताल की ओर से पुलिस को दे दी गई जानकारी के बाद मौके पहुंची पुलिस शव को कब्जे में लेकर आगे की कार्रवाई में जुट गई।
दूसरी ओर सैयदराजा थाना क्षेत्र के विजय नारायणपुर समीप अनियंत्रित एक अज्ञात वाहन ने एक बाइक को टक्कर मार दी, जिसमें बाइक सवार तीन व्यक्तियों की हालत गंभीर है। बताते हैं कि फत्तेपुर कला निवासी बाबूलाल यादव 42 वर्ष, विजय नारायणपुर निवासी बेचू 22 वर्ष, विजयपुर निवासी साहब चौहान 27 वर्ष एक बाइक पर तीनों सवार का कहीं जा रहे थे कि अनियंत्रित एक अज्ञात वाहन की चपेट में आ गए, जिसमें तीनों की हालत गंभीर है। घटना के बाद ग्रामीणों व परिजनों ने निजी साधन से सभी को इलाज के लिए जिला अस्पताल लाया गया जहां पर चिकित्सकों द्वारा इलाज किया जा रहा है वही तीनों की हालत गंभीर बताई जा रही है।