Young Writer, Chandauli जिले के पड़ाव क्षेत्र स्थित साहूपुरी मार्ग पर बखरा गांव स्थित बाइक और बकरी की टक्कर में बाइक सवार घायल हुआ। जानकारी के अनुसार गोवर्धन बिहार निवासी साहूपुरी क्षेत्र के खजूरगांव में अपने रिश्तेदार के यहां आए हुए थे जो पड़ाव से अपना कार्य कर वापस खजूर गांव की तरफ आ रहे थे जैसे ही वह बखरा पहुंचे सामने एक बकरी आ गई बाइक चला रहे रिश्तेदार रजनीश बकरी से टकरा गया। इस दुर्घअना में दोनों गिरकर घायल हो गए। हादसे में गोवर्धन के दाहिने पैर की हड्डी क्रेक हो गई और दर्द से कराहने लगा। किसी तरह रजनीश अपने आप को संभालते हुए घायल गोवर्धन को निजी चिकित्सालय में भर्ती कराया।