Young Writer, शहाबगंज। चकिया-चन्दौली मार्ग पर होण्डा एजेंसी के पास स्कार्पियो ने बाइक सवार को धक्का मारकर फरार हो गया। वही वाहन के धक्के से मोटरसाइकिल चालक गंभीर रूप से घायल हो गया। ग्रामीणों की सूचना पर पहुंची एम्बुलेंस ने घायल को प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र पर ले गयी, जहां चोंट गंभीर देख चिकित्सक ने इलाज के लिए जिला चिकित्सालय भेज दिया।
सदर ब्लाक के मठवाली गली निवासी संतोष सिंह 46 वर्ष मोंटी कार्लाे कंपनी में जेई के पद पर कार्य करते है। बुधवार को चकिया के अकोढ़वा गांव बिजली आपूर्ति के लिए सर्वे करने जा रहे थे। वहीं जैसे ही अतायस्तगंज गांव के पास स्थित होण्डा एजेंसी के पास पहुंच तभी शहाबगंज की ओर से आ रही स्कार्पियो ने जोरदार धक्का मारकर फरार हो गया। वहीं बाईक चालक सड़क पर गिरकर छटपटाने लगा। ग्रामीणों ने तत्काल एम्बुलेंस को फोन कर बुलाया जहां ग्रामीणों के सहयोग से घायल को एंबुलेंस द्वारा प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र भेजा गया। जहां चोंट गंभीर देख इलाज के लिए चिकित्सकों ने जिला चिकित्सालय रेफर कर दिया। वहीं सूचना पाकर पहुंचे बिजली विभाग के जेई संजीव कुमार ने परिजनों को सूचित किया।