खुशियां बदली मातम में कुंड में डूबने से युवक की मौत
Young Writer, चकिया। कोतवाली क्षेत्र के लतीफशाह बिअर में सोमवार की दोपहर डैम के निचले हिस्से में बने कुंड में नहाने के दौरान संत रविदास नगर जिले के खमरिया गांव निवासी 18 वर्ष सिकंदर की मौत हो गई। सूचना पर मौके पर पहुंची कोतवाली पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से शव को बाहर निकलवाकर पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दियाद्य युवक की मौत से परिजनों में कोहराम मचा हुआ।
संत रविदास नगर जनपद के औराई थाना अंतर्गत खमरिया गांव निवासी एक दर्जन नवयुवक निजी साधन से लतीफशाह की मजार पर बकरा ईद के त्यौहार पर चादर पोशी करने और पिकनिक मनाने के लिए आया हुआ था। जहां कर्मनाशा नदी में मोहम्मद सईद का पुत्र सिकंदर और उसका साथी मेराज नदी किनारे बने कुंड में नहाने लगे। नहाने के दौरान गहरे पानी में चले जाने की वजह से दोनों डूबने लगे। आसपास के लोगों ने किसी तरह मेराज को तो बचा लिया, लेकिन सिकंदर की जान नहीं बचा सके, उसकी गहरे पानी में डूबने से मौत हो गई। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची कोतवाली पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से घंटों मशक्कत के बाद किसी तरह शव को नदी के कुंड से बाहर निकलवाया। युवक की मौत की सूचना मिलते ही मजार के पास बैठे उसके साथी उस्मान, सलीम, शोएब, गुलाम-ए-मुस्तफा, मोहम्मद अल्ताफ, साहिल, महफूज, कैफ, शुभम, रंजीत फिरोज कलीम सहित अन्य साथियों का रो रोकर बुरा हाल था। कोतवाल राजेश यादव ने बताया कि शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया गया है।