Young Writer, शहाबगंज। क्षेत्र के अतायस्तगंज गांव के सिवान में रविवार को दोपहर तीन बजे अज्ञात कारणों से आग लग गई। अगलगी की इस घटना में खेत में रखा गेहूं की बोझ व खड़ी फसल धूं-धूंकर जल गई। वहीं मड़ाई कर रखा गया भूसा भी जलकर राख हो गया। ग्रामीणों ने बड़ी मुश्किल से आग पर काबू पाई।
अपरान्ह में तीन बजे के करीब गेंहू के ठूठ में आग लग गयी आग बढ़ते बढ़ते खेत में रखे गेहूं की बोझ में आग लग गयी। आग लपट खड़ी फसल में भी लग गयी।फसल जलती देख काफ़ी संख्या में ग्रामीण दौड़े कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। आग की सूचना फायर ब्रिगेड की गाड़ी नहीं पहुंच पायी। आग लगी से किसानों की मेहनत जलकर राख हो गयी।गनीमत थी कि काफ़ी संख्या में पहुंचे किसानों ने आग पर काबू पा लिया वरना काफ़ी नुकसान तय था। आग से चन्द्रभुषण मिश्रा का तीन बीघा व वीरेंद्र मिश्र का एक बीघा का भूसा जलकर राख हो गया। वहीं राजस्वकर्मियों ने मौका पर जाकर क्षति का आलकन किया।
नौगढ़। चकरघट्टा थाना क्षेत्र के मझगांवा गांव में विद्युत शार्ट-सर्किट से आग लग गई। इस कारण उपेंद्र चौबे के चार बीघा खेत में खड़ी गेहूं की फसल जलकर राख हो गई।
बताया जाता है कि रविवार को उपेंद्र चौबे के खेत में हार्वेस्टर मशीन से गेहूं की फसल कटाई हो रहा था। उसी बीच बिजली के तार का स्पर्श हार्वेस्टर मशीन से हो जाने पर शार्ट सर्किट से निकली चिंगारी से गेहू की फसल धू-धूकर जलने लगी। जिसे देख चालक हार्वेस्टर मशीन लेकर दूर भाग गया। वहीं ग्रामीणों ने आग पर काबू पाने का अथक प्रयास किया लेकिन सफलता नहीं मिल पाई। सूचना मिलते ही चकरघट्टा थानाध्यक्ष अलख नारायण व पुलिस चौकी इंचार्ज मझगावा रमाकांत शर्मा ने सुरक्षा बल के जवानों के साथ मौके पर पहुंच कर वैकल्पिक संसाधनों के उपयोग से आग नियन्त्रित करने का प्रयास किया गया। जिसकी जानकारी सर्किल लेखपाल व तहसील प्रसासन को दे दी गई है।