एकौनी-पिपरदहां गांव के सिवान में लगी आग से हुआ नुकसान
Young Writer, कमालपुर। धीना थाना क्षेत्र के एकौनी-पिपरदहां गांव के सिवान में शुक्रवार को आग लग गयी। अगलगी की घटना में किसानों का 201 बीघा गेंहू की फसल जलकर राख हो गयी। आग की लपटों को देखकर एकौनी व पिपरदहां गांव के किसान सिवान की ओर दौड़ पड़े। इस दौरान फसल को अपनी आंखों के सामने जलता देख किसान आग बुझाने के प्रयास में जुट गए। साथ ही ग्रामीणों ने सिवान में लगे भीषण आग की सूचना स्थानीय पुलिस व फायर ब्रिगेड को दी। सूचना पर पहुची फायर ब्रिग्रेड के कर्मचारियों ने दमकल की तीन वाहन लगाकर कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया, लेकिन तब तक सिवान में खड़ी फसल को भारी नुकसान हो चुका था। किसानों की 201 बीघा गेंहू की फसल जलकर राख हो गया। इसको लेकर किसानों ने सरकार से मुआवजे की मांग की है।
बताते है कि धीना थाना क्षेत्र के एकौनी गांव निवासी प्रेम शंकर सिंह के खेत मे अज्ञात कारणों से आग लग गयी, जिससे उनके खेत में खड़ी गेंहू की 50 बीघा फसल जलकर राख हो गयी। देखते ही देखते आग की लपटों ने आस पास के किसानों के खेतों को भी अपने आगोश में ले लिया, जिसमे एकौनी गांव निवासी जयशंकर 50 बीघा, अनिल सिंह 32 बीघा, जयनारायण सिंह 32 बीघा, श्री नारायण सिंह 32 बीघा, पिपरदहा गांव निवासी सीता यादव 2 बीघा व अमरेश यादव 2 बीघा गेहूं की फसल जलने के साथ एकौनी गांव निवासी प्रेम शंकर के खलिहान में रखे एक बीघा चने की फसल को भी आग ने अपने आगोश में ले लिया। अगलगी की इस घटना से क्षेत्र के किसानों में हड़कंप मच गया। भीषण आग को ग्रामीणों ने काबू पाने करने का हरसंभव प्रयास किया, लेकिन सफल हाथ नहीं लगी। ग्रामीणों की सूचना पर मौके पर पहुचे फायर ब्रिगेड के कर्मचारियों ने आग कर काबू पाया। भुक्तभोगी किसानों के मुताबिक अगलगी की इस घटना में किसानों का 201 बीघा गेहूं की फसल जलकर नष्ट हो गयी है, जिससे किसानो को बड़ी आर्थिक क्षति पहुंची है। फसल जलकर बर्बाद हो जाने से कुछ किसान परिवारों का रो-रोकर बुरा हाल था। स्थानीय ग्रामीणों ने अगलगी में नुकसान हुए फसल का मुआयना कराकर तत्काल पीड़ित किसानों को मुआवजा राशि प्रदान किए जाने की मांग की है।