Young Writer, बबुरी। थाना क्षेत्र के देवतापुर गांव के पास बुधवार की दोपहर डीजे वाहन पलटने से उसकी चपेट में आकर चालक की घटनास्थल पर दर्दनाक मौत हो गई। घटना की सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु जिला चिकित्सालय चंदौली को भेज दिया।
जानकारी के अनुसार बुधवार को पुरानी चकिया निवासी सतेंद्र उर्फ बबलु (35 वर्ष) चकिया से डीजे लेकर जा रहा था। वह क्षेत्र के लेवा इलिया मार्ग पर देवतापुर गांव के पास डीजे गाड़ी को बैक कर रहा था, तभी गाड़ी अनियंत्रित होकर सड़क किनारे गड्ढे में पलट गई, जिससे डीजे गाड़ी चालक सतेंद्र उर्फ बबलु गाड़ी के नीचे दब गया। गाड़ी पलटता देख आसपास के ग्रामीणों ने दौड़ कर गाड़ी के नीचे दबे ड्राइवर सत्येंद्र (बबलु) को निकाला और इलाज हेतु सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र चकिया भिजवाया। जहां डॉक्टरों ने उसे देखते ही मृत घोषित कर दिया। मौत की खबर सुनते ही परिजनों में कोहराम मच गया। सूचना मिलते ही उसकी पत्नी सोनी बदहवास हो गयी। उसके तीनों बच्चे दहाड़े मारकर रोने लगे। मृतक मजदूरी करके अपने परिवार का पालन पोषण करता था। सूचना पर पहुंची बबुरी पुलिस ने मृतक के शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु जिला चिकित्सालय चंदौली भिजवाया।