36.3 C
Chandauli
Monday, July 7, 2025

Buy now

चंदौली जनपद के सहकारी समितियों पर पहुंची डीएपी की खेप

- Advertisement -

किसान सहकारी समितियों पर निर्धारित दर पर खरीदें खाद

Young Writer, चंदौली। जनपद में डीएपी की किल्लत झेल रहे किसानों के लिए राहत भरी खबर है। जिले में डीएपी की खेप पहुंच चुकी है। इसे सहकारी समितियों पर पहुंचा दिया गया है। किसान इन समितियों से निर्धारित दर पर खाद खरीद सकते हैं। किसी तरह की दिक्कत अथवा समिति सचिव के हीलाहवाली करने पर अधिकारियों से शिकायत करें। किसानों के खाद के वितरण में किसी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
बताते हैं कि सहायक आयुक्त व सहायक निबन्धक सहकारिता अजय कुमार मौर्य ने बताया कि समितियों को जिलाधिकारी ईशा दुहन के अनुमोदन के उपरांत किसानों में वितरण के लिए 580 मिट्रिक टन डीएपी व 120 मिट्रिक टन एनपीके का आवंटन किया गया है। खाद की रैक आ चुकी है। इसे सहकारी समितियों को प्रेषण किया जा चुका है। उन्होंने बताया कि जिले के कठौरी, भरछा, पचोखर, बबुरी, चंदौली, बिसौरी, इलिया, शहाबगंज, रमौली, टाण्डाकला, बढ़वलडीह, अदसड़, असाना, छतेम सिकन्दरपुर, रामपुरकला, मारूफपुर, शिकारगंज, लक्ष्मणगढ़, रामगढ़, एवती, सलेमपुर, मैढ़ी, कांटा, कबीरपुर, छित्तमपुर, चकिया, मझगावां, बजहां, नादी, तोरवा शान्तीपुर, कैलावर, सिघरौल, घोसवा एवं व्यासपुर समितियों को खाद दी गई है। किसान इन समितियों से डीएपी 1350 रुपये प्रति बोरी (50 किलोग्राम) व एनपीएस (20-20-00-13) का बिक्रय मूल्य 1350 रुपये प्रति बोरी (50 कि0ग्रा0), यूरिया 266.50 प्रति बोरी (45 किलोग्राम) के रेट पर किसान प्राप्त कर सकते हैं। अगर किसी प्रकार की परेशानी हो तो तत्काल इसकी शिकायत कार्यालय को कर सकते हैं। गड़बड़ी करने वाले कर्मचारियों को बख्शा नहीं जाएगा।

Related Articles

Election - 2024

Latest Articles

You cannot copy content of this page

Verified by MonsterInsights