25.6 C
Chandauli
Sunday, January 25, 2026

Buy now

चंदौली में सीएससी सेंटर पर हो रही पीएम किसान सम्मानिधि की ई-केवाईसी

- Advertisement -

Young Writer, चंदौली। प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि हेतु कॉमन सर्विस सेंटर संचालकों के द्वारा कृषकों को लाभ दिलाने हेतु ईकेवाईसी किया जा रहा है। अपर मुख्य सचिव उत्तर प्रदेश शासन के आदेश के क्रम में प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि के अंतर्गत समस्त पात्र कृषकों को लाभ दिलाने के उद्देश्य से बृहद ग्राम पंचायत स्तरीय शिविर का आयोजन किया जा रहा है।
सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय द्वारा अधिकृत सीएससी ई-गवर्नेंस सर्विसेज इंडिया लिमिटेड के कॉमन सर्विस सेंटर संचालक द्वारा ईकेवाईसी की जा रही है। जिसमें अहम भूमिका जिला कृषि अधिकारी बसंत कुमार दुबे एवं जिला प्रबंधक राम भरोस यादव सीएससी से सामंजस्य स्थापित कर जिले के अधिक से अधिक स्थानों पर कैंप आयोजित की गई है। जिला कृषि अधिकारी बसंत कुमार दुबे द्वारा यह बताया गया प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना दिसंबर 2018 से संचालित है अप्रैल से जुलाई 2023 की अवधि हेतु 14वीं किस्त के भुगतान के लिए लाभार्थी कृषकों को ईकेवाईसी होना अनिवार्य है प्रदेश सरकार द्वारा 15 मई से 30 मई 2023 तक बृहद ग्राम पंचायत शिविरों का आयोजन प्रत्येक ग्राम पंचायत में किया जाएगा जिसके कार्यक्रम निर्धारण संबंधित जनपद के जिलाधिकारी द्वारा कर दिया गया है इन शिविरों में किसानों की अन्य समस्याओं का समाधान के साथ-साथ उनका ईकेवाईसी कराए जाने की प्राथमिकता है पीएम किसान पोर्टल पर किसानों को अपने मोबाइल ओटीपी आधारित कॉमन सर्विस सेंटर पर जाकर बायोमेट्रिक आधारित ई केवाईसी कराने की सुविधा है जहां लाभार्थियों को ईकेवाईसी कॉमन सर्विस सेंटर संचालकों द्वारा की जा रही है।

Related Articles

Election - 2024

Latest Articles

You cannot copy content of this page

Verified by MonsterInsights