Young Writer, चकिया। क्षेत्र के धनावल गांव में लेफ्ट कर्मनाशा नहर से निकली धनावल रजवाहा सहित भरेहटा माइनर की सिल्ट सफाई मानक के अनुरूप नहीं होने पर गुरुवार को लामबंद किसानों ने नहर के किनारे प्रदर्शन किया। आरोप लगाया कि अधिकारी और ठेकेदारों की मनमानी के चलते कूड़े करकट से पटी नहरो की सिल्ट सफाई में अनियमितता बरती जा रही है।
प्रदर्शन कर रहे किसानों ने कहा कि लेफ्ट कर्मनाशा नहर से जुड़ी धनावल रजवाहा की सिल्ट सफाई शासन की मंशा के विपरीत की जा रही है। पिछले दस वर्षों से रजवाहा से टेल तक पानी नहीं पहुंच पा रहा है, जिसके चलते धनावल, कर्मा, विठवल, गौड़िहार, नरहरपुर, पकड़ी भावपुर, कुर्थियां आदि गांव के हजारों हेक्टेयर भूमि की सिंचाई बाधित है। प्रदर्शन की सूचना मिलते ही सहायक अभियंता अपराजिता सिंह मौके पर पहुंची और आक्रोशित किसानों को समझा-बुझाकर शांत कराया। प्रदर्शन में भाकियू तहसील अध्यक्ष वीरेंद्र पाल, मोतीलाल मौर्य, जगदीश, रवि प्रकाश, आलोक कुशवाहा, व्यासजी, टिंकू आदि किसान मौजूद थे।