बैठक कर भाकियू ने आर-पार की लड़ाई का किया ऐलान
Young Writer, चंदौली। वाराणसी कारागार में निरूद्ध भाकियू प्रवक्ता मणिदेव चतुर्वेदी मंगलवार को जमानत पर बाहर आए तो उनके साथियों ने माल्यार्पण कर स्वागत किया। साथ ही इस कड़ी में आर-पार की लड़ाई का ऐलान भी किया। आरोप लगाया कि क्षेत्राधिकारी अनिरुद्ध सिंह के दबाव में आकर थानाध्यक्ष बबुरी द्वारा भाकियू मंडल प्रवक्ता मणि देव चतुर्वेदी और कार्यकर्ता ओमवीर सिंह पर 10 सितंबर को फर्जी मुकदमा दर्ज कर जिला कारागार वाराणसी भेजा गया। संगठन ने जब दबाव बनाया तो शासन प्रशासन ने आनन-फानन में रात को जेल से रिहा किया।
विदित हो कि 11 सितंबर को भारतीय किसान यूनियन के भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत ने कड़े शब्दों में चंदौली पुलिस को चेतावनी दिया था कि जल्द से जल्द फर्जी मुकदमे में बंद किए गए लोगों को पुलिस प्रशासन रिहा करें। इस वीडियो पर भारतीय किसान यूनियन के शीर्ष नेतृत्व ने संज्ञान में लेते हुए मंडल प्रवक्ता से जेल में मुलाकात की। रिहा होने पर जिला कार्यालय सकलडीहा में मंडल प्रवक्ता और कार्यकर्ता का स्वागत किया गया। साथ ही सभा का आयोजन किया गया। मंडल अध्यक्ष जितेंद्र प्रताप तिवारी ने कहा कि हम इस सच और झूठ की लड़ाई आर-पार लड़ेंगे। जिलाध्यक्ष सतीश सिंह चौहान ने कहा कि यह लोकतंत्र को कुचलने का प्रयास किया जा रहा है हमारे यूनियन के पदाधिकारियों कार्यकर्ताओं को पुलिस गिरफ्तार कर झूठे मुकदमों में फंसाने का कार्य कर रही है। इसके विरोध हम तब तक करेंगे की जब तक यह फर्जी मुकदमा वापस नहीं ले लिया जाता। इस मौके पर प्रेम नारायन मौर्या, रंकज सिंह, रामआसरे प्रजापति, सोमनाथ राय, रमेश यादव, सुरेंद्र यादव, लालमन चौहान, छोटू चौहान, भूलई चौहान, जीतपाल, हरीश चंद यादव, गोविंद राय आदि उपस्थित रहे।